वर्त्तमान समय में अधिकांश छात्र-छात्राएं साइंटिस्ट के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं. कुछ बच्चे स्पेस साइंटिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट बनना चाहते हैं, तो कई स्टूडेंट्स Data Scientist के रूप में करियर बनाना चाहते हैं. इन्टरनेट के बढ़ते यूजर के कारण डाटा साइंटिस्ट की मांग बढ़ रही है. कंपनी अपनी डाटा को एकत्र रखने के लिए डाटा साइंटिस्ट की भर्ती करती है. इनकी सैलरी महीने के लाखों रूपये का पैकेज होता है. अधिकतर युवाओं का सपना डाटा साइंटिस्ट बनना होता है, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि Data Scientist Kaise Bane? डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना होगा? जानकारी के अभाव में स्टूडेंट्स अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते हैं.
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Data Scientist Kya Hai? Data Scientist Kaise Bane? आपमें से काफी लोग डाटा साइंटिस्ट बनना चाहते होंगे, लेकिन इतना आसान नहीं है. इसके लिए काफी मेहनत करना होगा. डाटा साइंटिस्ट बनने लिए कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स, फिजिक्स और स्टैटिक्स में बैचलर डिग्री प्राप्त करना होगा. उसके बाद डाटा साइंस में डिप्लोमा और डिग्री कोर्स करना होगा.
अगर आप डाटा साइंटिस्ट के रूप करियर बनाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Data Scientist ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Data Science Kya Hota Hai? अंत जरुर पढ़ें.
Data Science Kya Hai?
डाटा साइंस एक तरह का ज्ञान है. डाटा साइंस को हिंदी में ‘आंकड़ा विज्ञान’ कहते है. आंकड़ा विज्ञान आंकड़ों का विश्लेषण करके उनसे जानकारी निकालने का विज्ञान है. यह विज्ञान गणित, सांख्यिकी, सूचना सिद्धान्त, सूचना प्रौद्योगिकी आदि अनेकों क्षेत्रों के सिद्धान्तों तथा तकनीकों का प्रयोग करता है. डाटा साइंस कंप्यूटर साइंस का भाग है.
विभिन्न कंपनियां इंटरनेट पर बिजनेस बढ़ाने और मार्केटिंग के उद्देश्य से ऐसे एक्सपर्ट को हायर करती हैं, जो इंटरनेट में सर्च किये जाने वाले डेटा को एकत्र करके Analysis करें. एक्सपर्ट के एनालिसिस के आधर कंपनी बिजनेस की ग्रोथ के लिए निर्णय लेती है. डाटा एनालिसिस करने वाले को डाटा साइंटिस्ट कहा जाता है.
सभी कंपनी अपनी कंपनी की डाटा को व्यवस्थित रूप से रखने के लिए डाटा साइंटिस्ट रखती है. कंपनी के बिज़नेस में डाटा बढ़ता है, तब कम्पनी को डाटा साइंटिस्ट की आवश्यकता होती है. डाटा साइंटिस्ट का काम अव्यवस्थित आंकड़ों को व्यवस्थित करके रखना होता है.
Data Scientist ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए.
- अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस, आईटी, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, स्टैटिक्स या बिज़नेस स्टडीज सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन (Bachelor Degree) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Data Science डिग्री या डिप्लोमा कोर्स किये हो.
- उम्मीदवार के पास डाटा साइंस डिप्लोमा या डिग्री कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
Data Scientist ke Liye Yogyata
- आपको स्टैटिक और मैथमेटिक्स का ज्ञान होना चाहिए.
- इसके साथ ही Programming Language, डेटा विजुलाइजेशन, मशीन लर्निंग की भी जानकारी होनी चाहिए.
- Data Analysis, डेटा मैनेजमेंट का स्किल्स होना चाहिए.
- उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा का अच्छे से ज्ञान होना चाहिए.
Data Scientist Kaise Bane?
- डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको साइंस स्ट्रीम में बारहवीं (12th) कक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस, आईटी, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, बिजनेस स्टडीज या स्टैटिक्स सब्जेक्ट में Graduation उत्तीर्ण करना होगा.
- बैचलर डिग्री (Bachelor Degree) प्राप्त करने के बाद Data Scientist Course करना होगा.
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से डाटा साइंस डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना होगा.
- Data Science Degree Course करने के बाद डाटा साइंटिस्ट के लिए अप्लाई करना होगा.
- कई कम्पनियां समय-समय डाटा साइंटिस्ट की भर्ती के लिए Notification जारी करती है.
- जब डाटा साइंटिस्ट की भर्ती के लिए Vacancy निकलती है, तब अप्लाई करना होगा.
Data Scientist ki Salary Kitni Hoti Hai?
डाटा साइंटिस्ट की सैलरी 6 लाख रूपये से 10 लाख रूपये प्रतिवर्ष होती है. Data Scientist Kaise Bane? यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि डाटा साइंटिस्ट की सैलरी कितनी होती है? डाटा साइंटिस्ट की सैलरी काफी अधिक होता है. शुरूआती दौर में Fresher के तौर पर छः से दस लाख रूपये प्रतिवर्ष वेतन दिया जाता है. लेकिन जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे वेतन में भी वृद्धि होता है.
इसे भी पढ़ें: Antriksha Vaigyanik Kaise Bane?
Data Scientist ka Course
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डेटा साइंस
- एमएससी इन बिजनेस एंड डाटा एनालिटिक्स
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स
- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डाटा साइंस एंड इंजीनियरिंग
- ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन बिग डाटा एंड विज्युअल एनालिटिक्स
- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन बिजनेस एनालिस्ट
- एमबीए इन डाटा साइंसेज एंड डाटा एनालिटिक्स
Data Scientist Course Kitne Saal ka Hota Hai?
- डाटा साइंटिस्ट डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स 3 से 6 महीने का होता है.
- पीजी डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 से 2 वर्ष होती है.
- Data Science Degree Course की अवधि पुरे 4 वर्ष होती है.
- मास्टर डिग्री कोर्स 2 वर्ष का होता है.
सामान्यत: डाटा साइंस कोर्स की अवधि कॉलेज पर निर्भर करती है.
Data Scientist Course ki Fees
डाटा साइंटिस्ट कोर्स की फीस 60,000 रूपये से 1,50,000 रूपये प्रतिवर्ष होता है. डाटा साइंस डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स की फीस कॉलेज पर निर्भर करता है. सरकारी कॉलेज की अपेक्षा प्राइवेट कॉलेज में डाटा साइंटिस्ट कोर्स की फीस अधिक होती है. कुछ संस्थानों में डाटा साइंस कोर्स की फीस पांच से दस लाख रूपये प्रतिवर्ष तक होती है.
Best Data Scientist College
- इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, बंगलौर
- आईआईटी (IIT), दिल्ली
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस, बंगलौर
- आईआईटी, हैदराबाद
- एसपी जैन स्कूल ऑफ़ ग्लोबल मैनेजमेंट डाटा साइंस
- इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी, आंध्र प्रदेश
- आईआईटी कलकत्ता
- अहमदाबाद यूनिवर्सिटी
- आईआईटी मद्रास
- गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
- सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट, पुणे
- ग्रेट लर्निंग, मुंबई
Data Scientist Banne ke Liye Kya Kare?
तो, यही है Data Scientist ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Data Scientist Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Data Scientist ki Salary Kitni Hoti Hai?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.
इसे भी पढ़ें: Data Entry Operator Kaise Bane?
Data science me course karne ke baad job india me milti hai ya videsh me.