NATA Exam Kya Hota Hai? NATA Exam ka Syllabus Kya Hai? नाटा एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

आप सभी NATA Exam का नाम सुने होंगे. नाटा नेशनल लेवल का एग्जाम होता है. इस परीक्षा के माध्यम से आर्किटेक्चर कोर्स में दाखिला मिलता है. मान्यता प्राप्त कॉलेज नाटा प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आर्किटेक्चर कोर्स में नामांकन लेती है. अगर आप आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. यह जानने के बाद आप सभी के मन में सवाल होगा कि नाटा एग्जाम का पैटर्न क्या है? NATA Exam ka Syllabus Kya Hai? नाटा एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि NATA Exam ka Pattern Kya Hai? नाटा राष्ट्रीय स्तर का परीक्षा है. काउंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर नाटा एग्जाम का आयोजन वर्ष में दो बार करती है. नाटा परीक्षा दो पेपर में होता है. प्रथम पेपर Drawing का होता है. द्वितीय पेपर कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) होता है. इसमें सामान्य योग्यता, गणित, रसायन और भौतिकी विषय का वस्तुनिष्ठ प्रश्न होता है.

अगर आप भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से आर्किटेक्चर कोर्स करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि NATA Exam ka Syllabus क्या है? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

NATA Exam Kya Hota Hai?

यह राष्ट्रीय स्तर का प्रवेश-परीक्षा (Entrance Exam) है. NATA ka Full Form नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (National Aptitude Test in Architecture) होता है. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन काउंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर वर्ष में दो बार करती है. नाटा परीक्षा के माध्यम से आर्किटेक्चर कोर्स में नामांकन मिलता है. नाटा एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त कॉलेज में एडमिशन मिलता है.

NATA Exam ka Pattern Kya Hai? 

काउंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर नाटा एग्जाम का आयोजन करती है. नाटा एग्जाम में कुल 125 प्रश्न होता है, कुल 200 अंकों का होता है. परीक्षा का पेपर दो भागों में होता है. प्रथम पेपर में Drawing होता है और द्वितीय पेपर में General Studies और PCM सब्जेक्ट का प्रश्न होता है.

  • पेपर I कुल 125 अंकों का होता है, इसमें 3 प्रश्न होता है.
  • 2 प्रश्न  35-35 अंकों का और 1 प्रश्न 55अंक का होता है.
  • प्रश्नों को हल करने के लिए 135 मिनट का समय दिया जाता है.
  • पेपर II में General Aptitude और PCM (Mathematics, Physics, Chemistry) विषय का प्रश्न होता है.
  • General Aptitude में 35 प्रश्न होता है, कुल 52.5 अंकों का.
  • पीसीएम (PCM) से 15 प्रश्न होता है, कुल 22.5 अंकों का.
  • प्रत्येक प्रश्न के 1.5 अंक निर्धारित होता है.
  • paper II के सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है. इसमें Negative Marking का प्रावधान नहीं होता है.

NATA Exam ka Syllabus Kya Hai? 

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए Exam Syllabus जानना बहुत जरुरी होता है. सिलेबस की जानकारी होने पर तैयारी करना आसान होता है. नाटा एग्जाम की तैयारी के लिए NATA Exam ka Syllabus के बारे जानना बहुत जरुरी होता है.

Paper I: NATA Drawing ka Syllabus 

  •  Scale and Proportions of Objects (वस्तुओं का पैमाना और अनुपात)
  • Geometric Composition (ज्यामितीय संरचना)
  • Shape (आकृति)
  • Building Forms and Elements (बिल्डिंग फॉर्म्स एंड एलेमेंट्स)
  • Aesthetics (एस्थेटिक्स)
  • Colour Harmony (कलर हारमनी)
  • Pattern Drawing (पैटर्न आरेखन)
  • 3D & 2D Transformation (3D और 4D परिवर्तन)
  • Creating Shapes and Forms
  • Surfaces and Volumes
  • Generating Plan
  • Perspective Drawing
  • Urban Landscape
  • Day to Day Object Drawing

General Studies 

  • General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
  • Mathematical Reasoning (मैथमेटिकल रीजनिंग)
  • Relationship Reasoning (सम्बन्ध से सम्बंधित तार्किक प्रश्न)

Physics 

  • Electrostatics
  • Current Electricity
  • Atoms and Nuclei
  • Electromagnetic Induction
  • Electronics Device
  • Alternating Currents
  • Dual Nature of Radiation and Matter
  • Optics
  • Magnetism and Matter

Chemistry 

  • Basic Concepts of Chemistry (रसायन विज्ञान की मूल अवधारणा)
  • Atom structure (परमाणु संरचना)
  • Chemical Bonding (रासायनिक बंधन
  • State of Matter (पदार्थ)
  • Organic Chemistry (कार्बनिक रसायन विज्ञान)
  • Chemical Thermodynamics (रसायनिक थर्मोडाईनॅमिक्स)
  • Equilibrium (संतुलन की स्थिति)
  • Environment Chemistry (पर्यावरण रसायन)

Mathematics

  • Algebra
  • Logarithms
  • Matrices
  • Trigonometry
  • Coordinate Geometry
  • Dimensional Co-Ordinate Geometry
  • Theory of Calculus
  • Application of Calculus
  • Permutation and combination
  • Statistic
  • Probability

NATA Exam Kya Hai? 

तो, यही है NATA Exam ka Pattern. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल NATA  Kya Hota Hai? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से पता भी चल गया होगा कि NATA Exam ka Syllabus Kya Hai? नाटा एग्जाम में किन विषय का प्रश्न होता है?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: PCS ka Syllabus Kya Hai?

Leave a Comment

error: Content is protected !!