आप सभी एसीपी ऑफिसर का नाम सुने होंगे. एसीपी (ACP) पुलिस विभाग का वरिष्ठ अधिकारी होता है. इनका पद आईपीएस ऑफिसर के बराबर या इससे बड़ी पोस्ट होती है. इनकी सैलरी अच्छी खासी होती है, इसके साथ ही इन्हें कई अन्य सुविधाएँ मिलती है. आज के समय अधिकांश छात्र-छात्राएं पुलिस विभाग में एसीपी रैंक की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि ACP Kya Hota Hai? ACP Kaise Bane? जानकारी के अभाव में कई लोग अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं.
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि ACP Kaise Bane? एसीपी पुलिस डिपार्टमेंट का वरिष्ठ ऑफिसर होता है. आपमें से कई लोग एसीपी बनना चाहते होंगे, लेकिन इतना आसान नहीं है. एसपी बनने का कोई सीधा तरीका नहीं है. इस पोस्ट को प्राप्त करने के लिए आपको आईपीएस ऑफिसर बनना होगा. आईपीएस ऑफिसर के प्रमोशन के बाद एसीपी का पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं. या आप पुलिस विभाग में दस-पंद्रह वर्ष तक ईमानदारी पूर्वक अच्छे से कार्य करके Promotion के द्वारा एसीपी बन सकते हैं.
अगर आप पुलिस नौकरी में रूचि रखते हैं और जानना चाहते हैं कि ACP ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? ACP ka Post Kaise Milta Hai? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
ACP Kya Hota Hai?
एसीपी पुलिस डिपार्टमेंट में ऊँची रैंक का पोस्ट होता है. एसीपी आईपीस ऑफिसर के स्तर या इसके बड़ा स्तर का पुलिस अधिकारी होता है. ACP ka Full Form असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (Assistant Commissioner of Police) होता है. हिंदी में इसे ‘सहायक पुलिस आयुक्त‘ कहा जाता है. एसीपी का पोस्ट आईपीएस ऑफिसर के प्रमोशन के माध्यम मिलता है. अगर आप एसीपी बनना चाहते हैं, तो आपको आईपीएस बनना होगा. उसके बाद प्रमोशन के माध्यम से सहायक पुलिस आयुक्त का पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं.
ACP ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- और किसी मान्यता प्राप्त University से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन (Graduation) पास होना चाहिए.
ACP ke Liye Yogyata Kya Hona Chahiye?
- उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
- अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.
- आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
ACP ke Liye Height Kitni Honi Chahiye?
- पुरुष उम्मीदवार (Male) का हाइट 165 cm होना चाहिए.
- और महिला उम्मीदवार की उंचाई कम से कम 150 cm होना चाहिए.
- Chest: पुरुष कैंडिडेट्स का सीना कम से कम 80 cm होना चाहिए.
ACP Kaise Bane?
- एसीपी बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में Graduation पास करना होगा.
- ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा.
- सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करके IPS Officer का पोस्ट प्राप्त करना होगा.
- आईपीएस ऑफिसर बनने के बाद पदोंउन्नति (Promotion) के द्वारा एसीपी बन सकते हैं.
- या राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस (PCS Exam) उत्तीर्ण करके राज्य पुलिस सेवा में डीएसपी पद प्राप्त करना होगा.
- राज्य पुलिस सेवा में 10 से 15 वर्ष तक लगातार ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के बाद प्रमोशन के माध्यम से ACP Post प्राप्त कर सकते हैं.
ACP ki Salary Kitni Hoti Hai?
एसीपी की सैलरी 20,000 रूपये से 40,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. इसके साथ ही ग्रेड पे पर 2400 रूपये प्रतिमाह मिलता है. ACP Kaise Bane? यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि एसीपी की सैलरी कितनी होती है? एसीपी की सैलरी अच्छी-खासी होती है. इसके अलावे रहने के लिए आवास, सुरक्षा गार्ड, सरकारी वाहन, महंगाई भत्ता आदि प्रदान किया जाता है.
ACP ka Selection Process Kya Hai?
एसपी ऑफिसर का सिलेक्शन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और राज्य लोक सेवा आयोग करती है. यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के माध्यम से और राज्य लोक सेवा आयोग पीसीएस एग्जाम के माध्यम से एसीपी का चयन करती है. Public Service Commission परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में करती है.
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
यह लोक सेवा आयोग का प्रथम चरण का परीक्षा होता है. इसमें General Studies का दो पेपर होता है. दोनों पेपर में 200-200 अंकों का प्रश्न होता है. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होता है. प्रत्येक प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है.
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा होता है. इसमें कुल 6 पेपर होता है. मुख्य परीक्षा में भारतीय भाषा, अंग्रेजी, निबंध और जनरल स्टडीज का प्रश्न होता है. मैन्स एग्जाम में व्याख्यात्मक प्रश्न पूछा जाता है. इसमें Negative Marking का प्रावधान होता है.
साक्षात्कार (Interview)
prelims एग्जाम और मैन्स एग्जाम उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू होता है. यह कुल 250 अंकों का होता है. इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों के योग्यता का आकलन किया जाता है. इंटरव्यू में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का Merit बनता है. मेरिट के आधार पर आईपीएस का पोस्ट मिलता है.
आईपीएस ऑफिसर बनने के बाद प्रमोशन के द्वारा असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (ACP) का पोस्ट प्राप्त होता है.
ACP Banne ke Liye Kya Kare?
तो, यही है ACP ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल ACP Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से पता भी चल गया होगा कि ACP Kya Hota Hai? एसीपी बनने के लिए योग्यता, ACP ke Liye Height क्या होना चाहिए?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.