ECL सिक्यूरिटी गार्ड कैसे बने? Salary, Qualification, Selection Process, ECL सिक्यूरिटी गार्ड की योग्यता

ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (ECL), सिक्यूरिटी गार्ड की भर्ती हेतु, समय समय पर जॉब अधिसूचना जारी करती है. अगर आप ईसीएल में सिक्यूरिटी गार्ड की जॉब पाना चाहते हैं, तो ECL Security Guard ki Yogyata होनी चाहिए. तो आज हम जानेंगे ECL Security Guard ke Liye Qualification क्या है? ECL Security Guard Kaise Bane? Salary के बारे में.

ECL सिक्यूरिटी गार्ड की योग्यता

  • उम्मीदवार का उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी स्कूली शिक्षा कम से कम 7वीं कक्षा पास हो.

शैक्षणिक योग्यता-ECL Security Guard ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से सातवीं कक्षा (7th Class) पास होना चाहिए.

ECL Security Guard Kaise Bane?

  • ईसीएल में सिक्यूरिटी गार्ड बनने के लिए सबसे पहले स्कूली शिक्षा पूरी करें.
  • सातवीं कक्षा की परीक्षा पास करें.
  • उसके बाद ईसीएल सिक्यूरिटी गार्ड के लिए आवेदन करें.
  • ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड, सिक्यूरिटी गार्ड की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय जॉब अधिसूचना जारी करती है.
  • जब ECL Security Guard ki Vacancy निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Measurement Test) होगा.
  • शारीरिक मानक परीक्षण के बाद सेलेक्शन होगा.
  • सेलेक्शन के बाद ईसीएल में सिक्यूरिटी गार्ड पद में नियुक्ति होगा.

वेतन-ECL Security Guard ka Salary Kitna Hai?

ईसीएल सिक्यूरिटी गार्ड का सैलरी 18,000-33,000 रूपये प्रतिमाह है. अनुभव और समय साथ वेतन में बढ़ोतरी होता है.

चयन प्रक्रिया- ECL Security Guard ka Selection Process

शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Measurement Test) के द्वारा ईसीएल में सिक्यूरिटी गार्ड की भर्ती होती है. शारीरिक मानक परीक्षण में उम्मीदार की ऊँचाई (height), सीना, वजन आदि का माप होता है.

इसे भी पढ़ें- होम गार्ड कैसे बने? सैलरी, योग्यता 

Leave a Comment

error: Content is protected !!