हरियाणा में शिक्षक कैसे बने? योग्यता, सैलरी, सेलेक्शन प्रोसेस How to Become Teacher in Haryana Hindi

हरियाणा शिक्षा विभाग, शिक्षक की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय शिक्षक भर्ती अधिसूचना (Teacher Recruitment) जारी करती है. इच्छुक एवं पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर, भर्ती परीक्षा पास करने हरियाणा में शिक्षक बन सकते हैं. तो आज हम जानेंगे हरियाणा में शिक्षक कैसे बने? Haryana me Teacher Kaise Bane? के बारे में. Haryana Teacher ka Salary Kitna Hai? How to Become Teacher in Haryana Hindi

हरियाणा में शिक्षक बनने के लिए क्या करें?

हरियाणा में शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (D.El.Ed/ B.Ed) करें. उसके बाद हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) उत्तीर्ण करें. जिस Level (Primary Teacher, TGT, PGT) के शिक्षक बनना चाहते हैं, उस लेवल का शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) उत्तीर्ण करना होगा. एचटीईटी पास करने के बाद हरियाणा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना होगा. समय-समय पर हरियाणा शिक्षक बहाली प्रक्रिया निकलता है.

Haryana Teacher ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed/ BTC/ JBT) या बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • जिस स्तर की शिक्षक पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस लेवल का एचटीईटी (HTET Level1/Level2/ Level 3) उत्तीर्ण होना चाहिए.

हरियाणा शिक्षक की योग्यता (Haryana Teacher eligibility in Hindi)

  • अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष हो.
  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण (D.El.Ed/ B.Ed) डिप्लोमा या डिग्री हो.
  • और उम्मीदवार हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) उत्तीर्ण हो.
  • जिस लेवल की पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस लेवल का एचटीईटी उत्तीर्ण होना चाहिए.

हरियाणा में शिक्षक कैसे बने? How to Become Teacher in Haryana Hindi

  • हरियाणा में शिक्षक (Teacher) बनने के लिए सबसे पहले टीचर ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed/ B.Ed) करें.
  • शिक्षक प्रशिक्षण में डिप्लोमा/ डिग्री प्राप्त करने के बाद HTET के लिए आवेदन करें.
  • और हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) उत्तीर्ण करें.
  • एचटीईटी उत्तीर्ण करने के बाद हरियाणा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.
  • जब Haryana Teacher Recruitment सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करें.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा ( written exam) पास करना होगा.
  • और सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव (Socio-Economic Criteria and Experience) टेस्ट पास करना होगा.
  • भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर हरियाणा शिक्षक पद में सेलेक्शन होगा.

हरियाणा में टीचर का सैलरी कितना है?

हरियाणा में शिक्षक का सैलरी 35,400 से 47,600 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि अन्य भत्ते दी जाती है. प्राथमिक शिक्षक (PRT), उच्च-प्राथमिक शिक्षक (TGT) और माध्यमिक, हाई स्कूल शिक्षक (PGT) का सैलरी अलग-अलग होता है.

  • हरियाणा प्राथमिक शिक्षक (PRT) का सैलरी 35,400 रूपये प्रतिमाह
  • उच्च-प्राथमिक स्तर शिक्षक (TGT) का सैलरी 44,900 रूपये प्रतिमाह
  • हाई स्कूल शिक्षक (PGT) का सैलरी 47,600 रूपये प्रतिमाह

Selection Process- Haryana me Teacher Kaise Bane?

लिखित परीक्षा (Written Exam) और सामाजिक-आर्थिक मानदंड एवं अनुभव (Socio-Economic Criteria and Experience) के माध्यम से हरियाणा में शिक्षक का चयन होता है.

  • हरियाणा में टीचर बनने के लिए  सबसे पहले HTET पास करना होगा.
  • उसके बाद हरियाणा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक मानदंड एवं अनुभव के माध्यम से हरियाणा शिक्षक पद में सेलेक्शन होगा.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक (KVS Teacher) कैसे बने? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!