HTET ke Liye Qualification, Yogyata, Age-Limit, HTET Eligibility Criteria 2023 in Hindi

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा (Board of Secondary Education Haryana) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2023) के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है, ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर से शुरू है. अब आपके मन में सवाल होगा कि HTET ke Liye Qualification क्या है.  तो आज हम जानेंगे HTET 2023 ke Liye Yogyata के बारे में. HTET Eligibility Criteria 2023 in Hindi.

HTET Kya Hai?

HTET, राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है. HTET का फुल फॉर्म Haryana Teacher Eligibility Test होता है, जिसे हिंदी में ‘हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा‘ कहते हैं. एचटीईटी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा (BSEH) आयोजित करती है.

एचटीईटी (हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा), तीन स्तर (Level) में आयोजित की जाती है,

  • Level 1 (Primary Teacher class 1 to 5 के लिए )
  • Level 2 (TGT Teacher class 6 to 8 के लिए)
  • Level 3 (PGT Teacher Class 8 से ऊपर क्लास के लिए)

HTET ke Liye Qualification 2023

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (D.El.Ed/ B.Ed) किया होना चाहिए.

एचटीईटी के सभी स्तर के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है,

Primary Teacher (Level 1)– HTET PRT Qualification in Hindi

  •  आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) किया हो.

TGT Teacher (Level 2)– HTET TGT ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Bachelor Degree) उत्तीर्ण हो.
  • और मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed/ B.Ed किया हो.

PGT Teacher (Level 3)– HTET PGT ke Liye Qualification

  • अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्थान से Master degree उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) किया हो.

पात्रता मानदंड-HTET Eligibility Criteria 2023 in Hindi

  • आवेदक हरियाणा का निवासी हो.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 38 वर्ष होना चाहिए.
  • और उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से टीचर ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed/B.Ed) किया हो.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.

एचटीईटी 2023 की तैयारी कैसे करें?

  • एचटीईटी 2023 की तैयारी के लिए सबसे पहले HTET 2023 का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझिये.
  • सिलेबस, अधिकारिक साइट या अन्य किसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • तैयारी करने के लिए हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का किताब खरीदें.
  • रूटीन बनाकर प्रतिदिन सभी विषयों का अध्ययन करें.
  • प्रैक्टिस के लिए HTET 2023 Practice Book ख़रीदे, और उसका अध्ययन करें.
  • पिछले 3-4 वर्षों के प्रश्न-पत्रों (Previous year question) को हल करें.
  • अधिक से अधिक mock test दीजिये.
  • बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP) की तैयारी के लिए, बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र का किताब खरीदें.
  • CDP की तैयारी You tube से भी कर सकते हैं, कई टीचर यूट्यूब पर सीडीपी पढ़ाते है, जिसका वीडियो देख सकते हैं.
  • अगर संभव हो, तो online course लेकर तैयारी कर सकते हैं.
  • या ऑफलाइन कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय (KVS) में टीचर कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!