अगर आप अपरेंटिस (Apprentice) नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. Hindustan Copper Limited Khetri Recruitment ने Trade Apprentice Vacancy 2020 के लिए job Notification जारी की है. अगर आप ट्रेड अपरेंटिस जॉब रूचि रखते हैं, तो Hindustan Copper Limited Vacancy 2020 पढ़ते रहिए.
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड HCL Recruitment ने Trade Apprentice Vacancy के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. इसकी सूचना Hindustan Copper Limited Recruitment ने 28 जनवरी, 2020 को जारी की है.
आप अगर इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो Hindustan Copper Limited Apprentice Vacancy 2020 के लिए Online Apply कर सकते हैं.
Hindustan Copper Limited Khetri Recruitment 2020 Job Vacancy
Trade Apprentice Vacancy 2020 (ट्रेड अपरेंटिस) | |
Trade Name (ट्रेड का नाम) | Total Post (कुल पद) |
Mate (Mines) | 30 |
Blaster (Mines) | 30 |
Fitter | 25 |
Turner | 05 |
Welder (Gas & Electric) | 15 |
Electrician | 30 |
Electronics Mechanical | 06 |
Draughtsman (Mechanical) | 02 |
Mechanical Diesel | 10 |
Pump Operator cum Mechanic | 01 |
Computer Operator & Programming Assistant | 02 |
Wireman | 02 |
Total Vacancy (कुल रिक्तियां) | 161 |
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 28 जनवरी, 2020
- Online Apply करने की अंतिम तिथि: 15 फरवरी, 2020
- Short Listed उम्मीदवार का लिस्ट प्रकाशित होने की तिथि: 25 फरवरी, 2020
उम्र-सीमा (Age Limit) (as on 28-01-2020)
- उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 के बीच होनी चाहिए.
- उम्र सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- उम्मीदवार 10th/Matric exam 10+2 शिक्षा प्रणाली से उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष होनी चाहिए.
- NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान (Institute) से सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) पास हो.
Apply Online for Hindustan Copper Limited Apprentice Vacancy 2020
Application Online | Registration | Login |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Hindustan Copper Limited Khetri Recruitment: HCL Apprentice Vacancy 2020 Online Application Kaise Kare in Hindi
- हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड अपरेंटिस का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक में क्लिक कीजिये.
- www.hindustancopper.com/ITIApplication/Registration
- क्लिक करने के बाद HCL Apprentice New Candidates Registration (आवेदन फॉर्म) के लिए Application Form मिलेगा.
- इस फॉर्म में सबसे पहले आप अपना First Name डालिए.
- उसके बाद Middle Name
- माताजी और पिताजी का Full Name डालिए.
- Educational Certificate में जो Date of Birth है, वही देना है.
- सारे डिटेल को एक-एक करके डाले.
- पूरा करने के बाद Submit में क्लिक करें.
इसे भी पढ़े: India Air Force AFCAT Recruitment