Railway me Job Kaise Milega? Eastern Railway Recruitment 2020: Apply Online for Apprentice

क्या आप Railway Vacancy की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशख़बरी है. RRC Eastern Railway Recruitment ने Act Apprentice की भर्ती के लिए जॉब (job) जारी की है. आप अगर इस Job Vacancies में रूचि रखते हैं, तो Eastern Railway Recruitment 2020 पढ़ते रहिए.

पूर्वी रेलवे विभाग Eastern Railway Recruitment ने Act Apprentice Vacancy के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. इसकी सूचना 27 जनवरी, 2020 को RRC Eastern Railway Kolkata ने दी है.

अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप Eastern Railway Kolkata Recruitment 2020 के Act Apprentice Vacancy लिए Online Apply कर सकते हैं.

RRC Eastern Railway Recruitment 2020 Jobs Vacancy

                                            Post Name (पद का नाम): Act Apprentice 
Division Name (विभाग का नाम) Total Post (कुल पद)
Howrah Division 659
Sealdah Division 526
Malda Division 101
Asansol Division 412
Kanchrapara Workshop 206
Liluah Workshop 204
Jamalpur Workshop 684
Total Vacancy (कुल रिक्तियां) 2792
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया) Online
Application Fee (आवेदन फीस) Rs. 100/-, 
Payment Mode (भुगतान प्रक्रिया) Online trough Debit card/ Credit card/Internet Banking

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • Notification प्रकाशन की तिथि: 27 जनवरी, 2020
  • ऑनलाइन आवेदन करने की (Starting Dates) प्रारंभिक तिथि: 14 फरवरी, 2020 (Changed Date 05 मार्च, 2020)
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 13 मार्च, 2020 (Changed Date: 04 अप्रैल, 2020)
  • Selected Candidates (चयनित उम्मीदवारों) की लिस्ट जारी होने की संभावित तिथि:

उम्र-सीमा (Age Limit) (as on 13-03-2020)

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 24 वर्ष हो.
  • SC/ ST/ OBC/ PWD कैंडिडेट्स को आयु सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार 8 वीं कक्षा, 10वीं कक्षा (matric) पास हो या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) हो.
  • NCVT/ SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंको से राष्ट्रीय व्यापर प्रमाणपत्र (National Trade Certificate) हो.

Apply Online for Eastern Railway Apprentice 2020

Application Online Registration | Login 
Notification Click Here
Official Website Click Here

इसे भी पढ़े: India Air Force AFCAT Recruitment

Leave a Comment

error: Content is protected !!