कर्नाटक राज्य पात्रता परीक्षा: KSET 2020 Notification: Apply Online Application

अगर आप Karnataka State Eligibility Test (KSET) Exam Form की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशख़बरी है. कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) ने कर्नाटक राज्य पात्रता परीक्षा KSET 2020 के लिए सूचना (job Notification) जारी की है. आप अगर इस Job Vacancy में रूचि रखते हैं, तो KSET 2020 Notification पढ़ते रहिए.

कर्नाटक सरकार KSET Recruitment ने Karnataka State Eligibility Test 2020 Online Application Form के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. इसकी सूचना 01 फरवरी, 2020 को KSET Recruitment ने दी है.

अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप Karnataka State Eligibility Test (KSET) 2020 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

Karnataka State Eligibility Test: KSET 2020 Notification Jobs Vacancy

Post Name (पद का नाम)Karnataka SET 
Total Vacancy (कुल रिक्तियां)
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया)Online
Application Fee (आवेदन फीस)General Category fee: Rs. 1150/-, Cat-IIA, IIB, IIIA, IIIB: Rs. 950/-, Cat-I, SC, ST, PWD Candidates fee: Rs. 650/- Late Fee (देर शुल्क): Rs. 250/-

Payment Mode (भुगतान प्रक्रिया): State Bank MOPS (multi option Payment System)

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन करने की (Starting Dates) प्रारंभिक तिथि: 03 फरवरी, 2020
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 04 मार्च, 2020
  • Late Fee 250 रु. के साथ ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि (Last Date): 09 मार्च, 2020
  • परीक्षा की तिथि (Exam Date): 12 अप्रैल, 2020

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान (University/ Institute) से Master Degree (स्नातकोत्तर) या इसके समकक्ष परीक्षा पास हो.

उम्र-सीमा (Age Limit)

  • Karnataka state Eligibility Test के लिए आवेदन करने के लिए कोई उपरी उम्र-सीमा निर्धारित नहीं है.

Apply Online for KSET (Karnataka State Eligibility Test) Exam 2020

Application OnlineRegistration | Login
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

KSET Exam Pattern in Hindi (परीक्षा का पैटर्न)

  • कर्नाटक राज्य पात्रता परीक्षा में दो पेपर की परीक्षा होगी.
  • पेपर I (Paper I) का परीक्षा First Session में होगा.
  • इसमें objective type 50 प्रश्न होंगें, कुल 100 अंकों के, एक प्रश्न के लिए 2 अंक मिलेगा और 1 घंटे का समय मिलेगा.
  • Paper II की परीक्षा Second Session में होगा.
  • इसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, कुल 200 अंकों के, एक प्रश्न के उत्तर के लिए 2 अंक दिया जायेगा.
  • कुल 2 घंटे का समय दिया जायेगा.

Exam Centers (परीक्षा केंद्र)

Center Name (केंद्र का नाम)Center Code (केंद्र कोड)
Bangaluru10
Belagavi11
Bellary12
Vijayapura13
Davangere14
Dharwad15
Kalaburgi16
Mangalore17
Mysuru18
Shimoga19
Tumkur20

इसे भी पढ़े: India Air Force AFCAT Recruitment

Leave a Comment

error: Content is protected !!