IGNOU se MBA Kaise Karte Hai? IGNOU MBA Course ki Fees, Admission Process, Qualification

किसी भी कम्पनी में मैनेजर (प्रबंधक) पद की नौकरी पाने या बिजनेस करने की इच्छा रखने वाले छात्र-छात्राएं एमबीए कोर्स करना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी के कारण या किसी ओर जॉब में होने की वजह एमबीए रेगुलर कोर्स नहीं कर पाते है. तो आज आप जानेंगे कि दूरस्थ शिक्षा या डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से MBA Kaise Kare? IGNOU se MBA Kaise Kare? IGNOU se MBA करने के लिए क्या करें?

MBA ka Full Form 

MBA का फुल फॉर्म Master of Business Administration होता है. हिंदी में इसे ‘व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री’ कहा जाता है.

MBA Kya Hai?

एमबीए मास्टर डिग्री कोर्स है. इसमें Business से जुडी जानकारियों के बारे में सिखाया जाता है. यह दो साल का पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम है. यह मास्टर डिग्री कोर्स 4 सेमेस्टर में विभाजित होता है. प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है. विज्ञान, वाणिज्य, कला सभी संकाय के छात्र इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.

इस कोर्स में Business Skills, बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग स्किल्स आदि के बारे में ज्ञान दिया जाता है. एमबीए कोर्स में विशेषकर बिजनेस के बारे में सिखाया जाता है. इस कोर्स को करके आप किसी कंपनी में प्रबंधकीय स्तर की नौकरी पा सकते हैं या आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

IGNOU MBA Course Kya Hai?

IGNOU यानि इंदिरा गाँधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी दूरस्थ शिक्षा (Distance Learning) के माध्यम से कई डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं बैचलर डिग्री कोर्सेज करवाती है. स्नातकोत्तर कोर्स या मास्टर डिग्री में MBA (मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेटिव) कोर्स की भी शिक्षा प्रदान करती है. इंदिरा गाँधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी के एमबीए प्रोग्राम या कोर्स को IGNOU MBA कोर्स कहा जाता है. अगर आप किसी कम्पनी में जॉब कर रहे हैं और आप जॉब के साथ एमबीए करना चाहते हैं, तो इग्नू का एमबीए कोर्स कर सकते हैं.

IGNOU se MBA करने के लिए क्या करें?

इग्नू से एमबीए करने करने लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में 50% अंकों में स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण करें. अगर आप आरक्षित वर्ग से आते हैं, तो कम से कम 45% अंकों में स्नातक उत्तीर्ण करें. ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद IGNOU के MBA कोर्स में एडमिशन लेने IGNOU OPENMAT नामक एंट्रेंस एग्जाम के लिए एप्लीकेशन करें. प्रति वर्ष इंदिरा गाँधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) वर्ष में दो बार IGNOU OPENMAT Exam आयोजित करती है. जब एंट्रेंस एग्जाम का एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है, उस समय एप्लीकेशन करें और प्रवेश परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें. क्योंकि प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण अंको के माध्यम से इग्नू एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिला मिलता है.

IGNOU MBA course ke Liye Qualification

  • इग्नू के एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए स्नातक डिग्री (Graduation) होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग (SC/ ST) के अभ्यर्थियों को स्नातक के अंकों में 5% अंक का छुट दिया जाता है.
  • Reserve category कैंडिडेट कम से कम 45% अंकों में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.

इग्नू से एमबीए करने के लिए उम्र-सीमा

  • इग्नू के एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए कोई उम्र-सीमा निर्धारित नही है.

IGNOU se MBA Kaise Kare?

  • IGNOU से MBA करने लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) 50% अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST) के अभ्यर्थी कम से कम 45% अंकों में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करें.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद IGNOU OPENMAT टेस्ट के लिए एप्लीकेशन करें.
  • इग्नू प्रतिवर्ष दो बार एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है, नवम्बर-दिसम्बर माह में और मार्च-अप्रैल माह में.
  • जब IGNOU OPENMAT (OPEN MBA Admission Test) के लिए एप्लीकेशन सूचना निकलता है, उस समय Application Form भरना होगा.
  • और एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा. क्योंकि प्रवेश-परीक्षा के द्वारा इग्नू एमबीए कोर्स में दाखिला मिलता है.
  • इंदिरा गाँधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी/ इग्नू एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद इग्नू के एमबीए कोर्स में एडमिशन लेना होगा.
  • IGNOU MBA पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरना होगा.
  • आप जिस क्षेत्र के इग्नू study centre से पढाई करना चाहते हैं, उस स्टडी सेंटर या शहर का नाम एप्लीकेशन फॉर्म में भरें.
  • एमबीए पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के बाद 2 वर्षों तक अच्छे से पढाई करना होगा. प्रति वर्ष 6 माह के अंतराल में एक सेमेस्टर की परीक्षा होगी.
  • कुल 4 सेमेस्टर में एमबीए एग्जाम पूरा होगा.
  • सभी सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको एमबीए डिग्री का प्रमाण-पत्र प्राप्त होगा.
  • उसके बाद आप किसी भी कंपनी में मेनेजर, सीईओ पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. या खुद का बिज़नेस सेटअप कर सकते हैं.

IGNOU MBA Course ki Fees Kitni Hai?

इग्नू एमबीए कोर्स की फीस प्रति सेमेस्टर 15,500 रूपये है. दो वर्षीय एमबीए कोर्स में कुल 4 सेमेस्टर होता है. यानि इग्नू के एमबीए कोर्स की फीस दो वर्ष में कुल 62,000 रूपये लगेगा.

IGNOU MBA Course ka Naam

  • Marketing Management
  • Human Resource Management
  • Financial Management
  • Operation Management

IGNOU MBA Course Admission Process 

इंदिरा गाँधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी या इग्नू के एमबीए पाठ्यक्रम में IGNOU OPENMAT नामक Entrance Test के द्वारा एडमिशन होता है. इग्नू प्रति वर्ष छः माह के अन्तराल में एमबीए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है.

IGNOU MBA कोर्स में एडमिशन कैसे लें? 

  • इग्नू के एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले किसी स्नातक डिग्री (Bachelor Degree) 50% अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • बैचलर डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद प्रवेश-परीक्षा (IGNOU OPENMAT Exam) के लिए एप्लीकेशन करें.
  • प्रति वर्ष इग्नू छः माह के अंतराल में दो बार एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है.
  • जब IGNOU OPENMET एंट्रेंस एग्जाम के लिए एप्लीकेशन सूचना निकलती है, उस समय एप्लीकेशन फॉर्म भरें
  • और एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें, क्योंकि प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट बनता है.
  • मेरिट के आधार पर इग्नू के एमबीए कोर्स में एडमिशन मिलता है.

IGNOU MBA Application Fees Kitna Hai?

  • जनरल केटेगरी अभ्यर्थी के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रूपये है.
  • Other category कैंडिडेट के लिए इग्नू एमबीए एप्लीकेशन फीस 600 रूपये है.

इसे भी पढ़ें- CEO Kaise Bane? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!