जनपद पंचायत CEO कैसे बनें? Janpad Panchayat CEO ke Liye Qualification, Yogyata, Salary

प्रत्येक जनपद पंचायत में एक सीईओ अधिकारी होता है, जिसे जनपद पंचायत सीईओ के नाम से जाना जाता है. जनपद पंचायत सीईओ ‘राजपत्रित’ अधिकारी होते हैं. यह आईएएस रैंक के नीचे के अधिकारी होते हैं, इनकी नियुक्ति राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा के माध्यम से होती है. तो आज आप जानेंगे कि Janpad Panchayat CEO Kaise Bane? जनपद पंचायत सीईओ बनने के लिए क्या करें? Janpad Panchayat CEO ke Liye Qualification, Eligibility

जनपद पंचायत CEO क्या होता है?

प्रत्येक जनपद पंचायत में ‘प्रशासनिक प्रमुख’ का पद होता है, जिसे जनपद पंचायत CEO (Chief Executive Officer) कहा जाता है. जनपद पंचायत सीईओ को हिंदी में ‘जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालक अधिकारी’ कहा जाता है. जनपद पंचायत सीईओ की नियुक्ति स्टेट PSC के माध्यम से होता है, लेकिन इनका पद आईएएस रैंक का नहीं होता है, बल्कि ये ग्रेड 2 स्तर के राजपत्रित अधिकारी होते हैं.

जनपद पंचायत CEO बनने के लिए क्या करें?

जनपद पंचायत सीईओ बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें. ग्रेजुएशन पास करने के बाद स्टेट पीएससी (State PSC)  एग्जाम के लिए अप्लाई करें. और पब्लिक सर्विस कमीशन (PSC) परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें. क्योंकि जनपद पंचायत सीईओ की नियुक्ति राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा (पीएससी) के माध्यम होती है. आप जिस स्टेट में जनपद पंचायत सीईओ बनना चाहते हैं, उस राज्य की पीएससी एग्जाम पास करनी होगी.

Janpad Panchayat CEO ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • जनपद पंचायत सीईओ बनने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य हैं, क्योंकि इनकी नियुक्ति पीएससी परीक्षा के माध्यम से होती है.
  • और PSC एग्जाम में शामिल होने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य होता है.

जनपद पंचायत CEO के लिए योग्यता

  • अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation डिग्री होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.

Janpad Panchayat CEO Kaise Bane?

  • जनपद पंचायत CEO बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation उत्तीर्ण करें.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद स्टेट पीएससी (PSC) परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय पर सभी राज्य अपनी स्टेट लेवल पर, स्टेट पीएससी एग्जाम के लिए एप्लीकेशन सूचना निकलती है.
  • जब State PSC Exam का एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है, उस समय ऑनलाइन एप्लीकेशन करना होगा.
  • आप जिस राज्य या State के निवासी हैं या जिस स्टेट में जनपद पंचायत सीईओ बनना चाहते हैं, उस राज्य की पीएससी परीक्षा के आवेदन करना होगा.
  • पीएससी एग्जाम के लिए आवेदन करने के बाद परीक्षा की तैयारी करें, क्योंकि पीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है.
  • सबसे पहले Preliminary exam (प्रारंभिक परीक्षा) होता है, उसके बाद Mains exam (मुख्य परीक्षा) और अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है.
  • प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
  • Interview के बाद मेरिट बनता है. मेरिट के आधार पर रैंक बनता है.
  • रैंक के आधार पर जनपद पंचायत सीईओ पद पर नियुक्ति होती है.
  • पीएससी एग्जाम में यदि आपका रैंक, जनपद पंचायत सीईओ रैंक के अंतर्गत आता है.
  • तो आपकी नियुक्ति जनपद पंचायत सीईओ पद पर होगी.

जनपद पंचायत सीईओ की सैलरी कितनी होती है?

जनपद पंचायत CEO की सैलरी 60000-100000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, आवास भत्ता आदि भत्ते मिलती है. शुरूआती समय में वेतन कम होता है, लेकिन जैसे-जैसे कार्यानुभव होता है, वैसे-वैसे वेतन भी बढती है.

जनपद पंचायत सीईओ के कार्य

जनपद पंचायत सीईओ का मुख्य कार्य अपनी नियुक्ति क्षेत्र की जनपद पंचायत स्तर की समस्त प्रशासन सम्बन्धी कार्यों का संचालन व प्रबंधन करना होता है. वह किसी एक जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी होता है. इनके नीचे कई अन्य अधिकारी, कर्मचारी कार्यरत होते हैं, उन सभी की कार्यों की देखरेख करना एवं समस्त कार्यों की कार्यवाही करना होता है.

साधारण भाषा में कहे तो, जनपद पंचायत सीईओ किसी एक जनपद पंचायत क्षेत्र का मालिक या मैनेजर (प्रबंधक) होता है, जो उस जनपद पंचायत में होने वाली सभी कार्यों का संचालन, प्रबंधन एवं कार्यान्वयन करता है. पूरी एक जनपद पंचायत की जिम्मेदारी या  उत्तरदायी सीईओ की होती है.

इसे भी पढ़ें- BDO Kaise Bante Hai?

Leave a Comment

error: Content is protected !!