डिस्ट्रिक्ट पंचायती राज ऑफिसर कैसे बने? DPRO जिला पंचायत राज अधिकारी की सैलरी, योग्यता

संविधान के 73वें संशोधन के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को अपनाया गया है. जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत और जिला पंचायत होता है. पंचायती राज के सम्पूर्ण व्यवस्था में जिला पंचायत सर्वोच्च होता है. जिला पंचायत स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी (District Panchayat Raj Officer) एक पद होता है, जो जिला पंचायत का एक प्रमुख अधिकारी होता है. तो आज आप जानेंगे Jila Panchayat Raj Adhikari/ DPRO Kaise Bane?  DPRO ki Salary, Yogyata

जिला पंचायत राज अधिकारी क्या होता है?

पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत जिला पंचायत स्तर में जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रुप ‘बी’ स्तर का अधिकारी होता है. प्रत्येक जिले में जिला स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी या District Panchayat Raj officer (DPRO) का पद होता है. जिला पंचायत राज अधिकारी का पद, जिले में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत सर्वोच्च पद होता है. जिला पंचायत राज अधिकारी पद पर नियुक्त व्यक्ति, जिला पंचायत राज अधिकारी या डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ऑफिसर के नाम से जाना जाता है.

Jila Panchayat Raj Adhikari Kaise Bante Hai?

जिला पंचायत राज अधिकारी पदोन्नति (promotion) द्वारा और सम्बंधित राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा द्वारा बनते हैं. क्योंकि डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ऑफिसर (DPRO) की 50% पदों की भर्ती प्रमोशन द्वारा की जाती है और बाकी के 50% पदों की भर्ती के लिए सम्बंधित राज्य के लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से की जाती है.

DPRO/ जिला पंचायत राज अधिकारी बनने के लिए क्या करें?

डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ऑफिसर (DPRO) बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करें. उसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी के लिए आवेदन करें. सभी राज्य की पंचायती राज विभाग समय-समय पर जिला पंचायत राज ऑफिसर की भर्ती के लिए सूचना जारी करती है. उस समय आवेदन करें. और राज्य की पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करें. क्योंकि जिला पंचायत राज अधिकारी की भर्ती लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से की जाती है.

DPRO ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • Law में डिग्री या सोशल सर्विस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त उम्मीदवार को नियुक्ति में आरक्षण दिया जाता है.
  •  डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ऑफिसर बनने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ऑफिसर के लिए योग्यता

  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दिया जाता है.

जिला पंचायत राज अधिकारी कैसे बने? DPRO Kaise Bane?

  • डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ऑफिसर (DPRO) बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक  (Graduation) उत्तीर्ण करें.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी/ डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज अधिकारी बनने के लिए स्टेट PSC सिविल सर्विस एग्जाम के आवेदन करें.
  • क्योंकि डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ऑफिसर की भर्ती राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से होती है.
  • समय-समय पर सभी राज्यों की राज्य लोक सेवा आयोग, सिविल सेवा परीक्षा के लिए सूचना निकालती है.
  • जब आपके राज्य में राज्य लोक सेवा आयोग/ State PSC Civil Service Exam के लिए notification निकलती है, उस समय एप्लीकेशन करें.
  • और सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करें.
  • सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद रैंक के आधार पर जिला पंचायत राज अधिकारी का पद मिलेगा.
  • अगर आपका रैंक जिला पंचायत राज अधिकारी पद के रैंक में होगा, तो आपकी नियुक्ति डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ऑफिसर पद पर होगी.

डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ऑफिसर (DPRO) की सैलरी

जिला पंचायत राज अधिकारी या डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ऑफिसर की सैलरी 15600-39100 रूपये प्रतिमाह होता है. इसके अलावे ग्रेड पे पर 5400 रूपये दी जाती है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता आदि भत्ते मिलती है.

जिला पंचायत राज अधिकारी चयन प्रक्रिया- DPRO Selection Process in Hindi

डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ऑफिसर का चयन सम्बंधित राज्य के राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के द्वारा होता है. राज्य लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में होता है, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार (इंटरव्यू). सिविल सेवा परीक्षा की तीनों चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का चयन रैंक के आधार पर डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ऑफिसर पद के लिए होता है.

इसे भी पढ़ें- District Collector (डीसी) Kaise Bane?

1 thought on “डिस्ट्रिक्ट पंचायती राज ऑफिसर कैसे बने? DPRO जिला पंचायत राज अधिकारी की सैलरी, योग्यता”

Leave a Comment

error: Content is protected !!