Indian Navy Agniveer SSR Kaise Bane? Indian Navy Angiveer SSR ke Liye Qualification, Height, Salary

अगर आप हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण किये हैं या करने वाले हैं और इंडियन नेवी (भारतीय नौसेना) ज्वाइन करना चाहते हैं. तो आप नेवी अग्निवीर एसएसआर (Navy Agniver SSR) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो आज आप जानेंगे कि Indian Navy Agniveer SSR Kaise Bane? Indian Navy Agniveer SSR ke Liye Qualification, योग्यता क्या होना चाहिए? Navy Agniveer SSR ka Salary

Indin Navy Agniveer SSR Kya Hai?

इंडियन नेवी यानि भारतीय नौसेना ने अग्निवीर के लिए Senior Secondary Recruitment निकाली है. इंडियन नेवी अग्निवीर सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट का शोर्ट नाम Navy Agniveer SSR है. भारतीय नौसेना सीनियर सेकेंडरी यानि 10+2 उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर एसएसआर पद के लिए आवेदन सूचना जारी की है.

Navy Agniveer SSR Banne ke Liye Kya Kare?

इंडियन नेवी Agniveer SSR बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें. बारहवीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट होना चाहिए. सीनियर सेकेंडरी साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण करने के बाद Navy Agniveer SSR के लिए एप्लीकेशन करना होगा. आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से नेवी अग्निवीर एसएसआर के लिए चयन होगा.

Indian Navy Agniveer SSR ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) Science strim में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • बारहवीं साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस में से एक सब्जेक्ट होना चाहिए.
  • नेवी अग्निवीर SSR के लिए साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना अनिवार्य है.

Indian Navy Agniveer ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में सीनियर सेकेंडरी/ बारहवीं (10+2) कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 17.5 (17 वर्ष 6 माह) वर्ष तथा अधिकतम उम्र 23 वर्ष होना चाहिए.
  • आवेदक का जन्म तिथि 01/11/1999 से  30/04/2005 के बीच होना चाहिए.

Indian Navy Agniveer SSR ke Liye Height

  • पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम हाइट (height) 157 cm होनी चाहिए.
  • महिला उम्मीदवार की न्यूनतम हाइट 152 cm होनी चाहिए.

Indian Navy Agniveer SSR Kaise Bane?

  • इंडियन नेवी में Agniveer SSR बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) साइंस सब्जेक्ट में उत्तीर्ण करें.
  • विज्ञान संकाय में बारहवीं कक्षा पास करने के बाद Navy Agniveer SSR के लिए आवेदन करना होगा.
  • इंडियन नेवी यानि भारतीय नौसेना Indian Navy Agniveer SSR के लिए सूचना जारी की है.
  • इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इंडियन नेवी के ऑफिसियल वेबसाइट पर Navy Agniveer SSR के लिए online apply करें.
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • Written test उत्तीर्ण करने के बाद फिजिकल टेस्ट होगा.
  • फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन होगा.
  • चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति navy Agniveer SSR पद पर होगी.

Indian Navy Agniveer SSR ka Salary Kitna Hai?

इंडियन नेवी Agniveer SSR का सैलरी 30,000 रूपये प्रतिमाह है. प्रति-वर्ष अग्निवीर की सैलरी में वृद्धि होगा. वेतन के अलावे कई तरह के भत्ते भी भुगतान किये जायेंगे. जैसे- जोखिम और कठिनाई भत्ते, पोशाक और यात्रा भत्ते आदि.

Indian Navy Agniveer SSR Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से इंडियन नेवी अग्निवीर एसएसआर का सिलेक्शन होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबसे पहले बारहवीं कक्षा (10+2) के प्राप्तांकों के आधार पर उम्मीदवारों का शोर्टलिस्ट किया जायेगा. उसके बाद लिखित परीक्षा होगा. उसके बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा. फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति नेवी अग्निवीर एसएसआर पद पर होगी.

इसे भी पढ़ें- Indian Navy Sailor Kaise Bane?

1 thought on “Indian Navy Agniveer SSR Kaise Bane? Indian Navy Angiveer SSR ke Liye Qualification, Height, Salary”

Leave a Comment

error: Content is protected !!