Jharkhand High Court Typist, Stenographer Vacancy 2024 Online Form 648 post

झारखण्ड हाई कोर्ट (JHC), टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 अधिसूचना (Jharkhand High Court Typist, stenographer Recruitment) जारी की है. टाइपिस्ट/ स्टेनोग्राफर जॉब में रूचि रखने वाले उम्मीदवार 01 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आप इस जॉब में रूचि रखते हैं, तो Jharkhand High Court Vacancy 2024 अंत तक जरुर पढ़ें.

बैचलर डिग्री उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए झारखण्ड हाई कोर्ट Typist and Stenographer Vacancies जारी है. अगर आप टाइपिस्ट/ स्टेनोग्राफर जॉब में रूचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (Eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो Jharkhand High court Typist and Stenographer Recruitment 2024 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

Jharkhand High Court Typist, Stenographer Vacancy 2024 (648 Post)

Organization Name (संगठन का नाम)High Court of Jharkhand, Ranchi (JHC)
Post Name (पद का नाम)Typist and stenographer
Total Vacancy (कुल रिक्तियाँ)648
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया)Online
Selection Process (चयन प्रक्रिया)Typing Test and Personal Interview 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 01 मार्च, 2024
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 31 मार्च, 2024
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 31 मार्च, 2024

आवेदन शुल्क

  • General/ OBC/ EWS की आवेदन शुल्क: 500/-
  • SC/ ST की आवेदन शुल्क: 125/-
  • आवेदन शुल्क भुगतान (Payment) करने की प्रक्रिया: Online (Debit Card/ Credit Card/ Net Banking)

आयु-सीमा (Jharkhand High Court Typist, Stenographer Recruitment)

  • उम्मीदवार का न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • उम्मीदवार का अधिकतम आयु: 35 वर्ष
  • आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जायेगी.

शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

Jharkhand High Court Typist Qualification in Hindi

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अंग्रेजी टाइपिंग 40 शब्द प्रति मिनट (WPM) और हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.

Jharkhand High Court Stenographer Qualification in Hindi

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • स्टेनोग्राफर स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट (WPM) होना चाहिए.
  • टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.

Jharkhand High Court Stenographer and Typist Vacancy 2024 Posts Details

Post Name (पद का नाम)Total Post (कुल पद)
Typist/ Copyist (Civil Court)17
Court Reader cum Deposition Writer14
Deposition Typist (Civil Court)218
Stenographer English in Civil Court397
Stenographer English for Judicial Academy Jharkhand, Ranchi 02
Total (कुल)648

Online Apply for Jharkhand High Court Stenographer, Typist Recruitment 2024

Online ApplicationLink Active on 01-03-2024
Syllabus and Exam PatternClick Here
Official WebsiteClick Here
NotificationStenographer | Typist

इसे भी पढ़ें- High Court Personal Assistant Kaise Bane? Yogyata, Salary

Leave a Comment

error: Content is protected !!