स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI), अपरेंटिस पदों में भर्ती हेतु, समय-समय SBI Apprentice Recruitment अधिसूचना जारी करती है. अगर आप बैंकिंग सेक्टर के कार्य में रूचि रखते है, तो एसबीआई अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करके, अपरेंटिस जॉब पा सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि SBI Apprentice ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे कि SBI Apprentice Kaise Bane? SBI Apprentice ka Salary कितना है? एसबीआई अपरेंटिस के लिए योग्यता या होना चाहिए?
SBI Apprentice Kya Hai?
एसबीआई अपरेंटिस एक कार्यक्रम है, जिसमें सभी स्ट्रीम के स्नातकों (ग्रेजुएट) को प्रशिक्षु (apprentice) के तौर पर एक वर्ष की अवधि के लिए बैंकिंग कर्मचारी का प्रशिक्षण दिया जाता है. और अप्रेंटिसशिप के दौरान प्रशिक्षुओं को वेतन भी दी जाती है.
एसबीआई अपरेंटिस की भर्ती संविदा (Contractual) के आधार पर एक वर्ष की अवधि के लिए होता है. अपरेंटिस को अप्रेंटिसशिप में प्रतिमाह निर्धारित वेतन भुगतान किया जाता है.
SBI Apprentice ke Liye Qualification in Hindi
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Graduation Degree) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- किसी भी स्ट्रीम/ विषय में स्नातक पास हो.
उम्र सीमा- SBI Apprentice ke Liye Yogyata
- आवेदक भारत देश का नागरिक हो.
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 20 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 वर्ष होना चाहिए.
- अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छुट दी जाती है.
- उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री होना चाहिए.
SBI Apprentice Kaise Bane?
- एसबीआई अपरेंटिस बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) पास करें.
- ग्रेजुएशन पास करने के बाद एसबीआई अपरेंटिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI), अपरेंटिस की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय job notification जारी करती है.
- जब SBI Apprentice Recruitment अधिसूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करें.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा परीक्षण पास करना होगा.
- सबसे पहले कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (Computer Based Written Exam) पास करना होगा.
- लिखित परीक्षा पास करने के बाद स्थानीय भाषा परीक्षण (Local Language Test) होगा.
- लोकल लैंग्वेज टेस्ट पास करने पर एसबीआई अपरेंटिस पद में सेलेक्शन होगा.
इसे भी पढ़ें-Bank PO Kaise Bante Hai?
SBI Apprentice ka Salary Kitna Hai?
एसबीआई अपरेंटिस का सैलरी 15,000 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के अलावे इन्हें किसी प्रकार की कोई सरकारी लाभ नहीं मिलती है. यह वेतन अप्रेंटिसशिप अवधि तक ही दी जाती है. अपरेंटिस पूरा होने के बाद जो पद में सेलेक्शन होगा, उसके अनुसार वेतन भुगतान होगा.
चयन प्रक्रिया- SBI Apprentice ka Selection Process Kya Hai?
कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Computer Based Written Exam) और स्थानीय भाषा परीक्षण (Local Language Test) के माध्यम से एसबीआई अपरेंटिस का सेलेक्शन होता है. सीबीटी एग्जाम कुल 100 marks का होता है, जिसके लिए 1 घंटे का समय दी जाती है.
- Computer Based Exam (Written Exam)- CBT Exam Syllabus
- Local Language Test
इसे भी पढ़ें- बैंक क्लर्क कैसे बने? Bank Clerk ka Salary