झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC), झारखण्ड में सिविल जज की भर्ती हेतु न्यायिक सेवा परीक्षा (Judicial Service Exam) आयोजित करती है. अगर आप सिविल जज बनना चाहते हैं और झारखण्ड न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयार कर रहे हैं, तो Jharkhand Civil Judge ka Syllabus, Exam Pattern को अवश्य देखें. तो आज हम बात करेंगे Jharkhand Judiciary Exam Syllabus in Hindi, JPSC Judiciary Exam ka Syllabus के बारे में. Civil Judge Exam Syllabus in Hindi.
Jharkhand Civil Judge ka Syllabus aur Exam Pattern
झारखण्ड सिविल जज भर्ती परीक्षा (Jharkhand Judiciary Exam), झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC) तीन चरणों में आयोजित करती है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है, जो ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होता है. उसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती है, तो सब्जेक्टिव पेपर होता है. उसके बाद अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है.
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)-Objective type test
- मुख्य परीक्षा (Mains Exam)-Subjective type test
- साक्षात्कार (Interview)
JPSC Judiciary Exam Pattern in Hindi
प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न
- झारखण्ड सिविल जज भर्ती परीक्षा, न्यायिक सेवा परीक्षा का Preliminary Exam कुल 100 marks होता है.
- परीक्षा का समय 2 घंटा निर्धारित होता है.
- सभी प्रश्न objective type के होते हैं.
- प्रारंभिक परीक्षा में General English, General Knowledge & Current Affairs, Evidence Act का प्रश्न होता है.
- Negative Marking का प्रावधान होता है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नेगेटिव मार्किंग होता है.
JPSC Civil Judge ka Prelims Exam Pattern | |||
Exam | No. of Question | Marks | Exam Time |
Written Exam (Objective type Question) | 100 | 100 | 2 Hr. |
मुख्य परीक्षा का पैटर्न- Civil Judge Exam Pattern in Hindi
- न्यायिक सेवा परीक्षा का मुख्य परीक्षा लिखित परीक्षा होता है.
- मुख्य परीक्षा का पेपर Descriptive type का होता है, इसमें व्याख्यात्मक प्रश्न होता है.
- Mains Exam में 4 paper होता है, प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है.
- प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित होता है.
Jharkhand Civil Judge Mains Exam Pattern in Hindi | |||
Exam | Paper | Total Marks | Exam Time |
Written Exam (Descriptive type Question) | 1 | 100 | 3 घंटा |
2 | 100 | 3 घंटा | |
3 | 100 | 3 घंटा | |
4 | 100 | 3 घंटा | |
कुल (Total) | 4 paper | 400 | 12 Hrs. |
Jharkhand Judiciary Exam Syllabus in Hindi
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) का सिलेबस
- General English (सामान्य अंग्रेजी)
- General Knowledge & Current affairs
- Indian Evidence, Act 1872 (भारतीय साक्ष्य अधिनियम)
- Law of Contract, 1872 (अनुबंध का कानून)
- Indian Penal Code,1860 (भारतीय दंड संहिता)
- Civil Procedure Code, 1908 (सिविल प्रक्रिया संहिता)
- Criminal Procedure Code (CrPC)), 1973 (दंड प्रक्रिया संहिता)
JPSC Judiciary Mains Exam ka Syllabus/ Civil Judge Exam Syllabus in Hindi
मुख्य परीक्षा में 4 paper होता है. प्रत्येक पेपर में अलग-अलग विषयों का प्रश्न होता है.
Paper-1
- Procedural Law -The Code of Civil Procedure,1908, and The Code of Criminal Procedure,1973
- The Indian Evidence Act, 1872
- The Indian Penal Code, 1860.
- The Limitation Act, 1963 (परिसीमन अधिनियम)
Paper- 2
- The Contract Act, 1872
- The Sales of Goods Act, 1930 (
- The Negotiable Instruments Act, 1881(परक्रम्या लिखत अधिनियम)
- The Arbitration and Conciliation Act, 1996 (मध्यस्थता और सुलह अधिनियम)
- The Transfer of Property Act, 1882 (सम्पति हस्तांतरण अधिनियम)
Paper- 3
- The Hindu Law and The Mohammedan Law
- Jurisprudence (निर्णय विधि)
- Rent Control Law (किराया नियंत्रण अधिनियम)
- The Specific Relief Act, 1963 (विशिष्ट राहत अधिनियम)
Paper- 4
इसमें हिंदी और अंग्रेजी सब्जेक्ट होता है.
- Essay (Hindi & English)
- Precise Writing
- Paraphrase
- Translation
इसे भी पढ़ें- JPSC Civil Service Exam (PCS Exam) Syllabus in Hindi