12th के बाद LLB कैसे करें? LLB ke Liye Qualification, Integrated Law Course Kaise Kare?

अगर आप बारहवीं की परीक्षा दिए है या बारहवीं पास हैं और वकालत (Law) में करियर संवारना चाहते हैं, तो कानून में बैचलर डिग्री, Bachelor of Law (LLB) कोर्स करके, अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि LLB Course Kaise Kare? तो आज हम बात करेंगे कि 12th ke Bad LLB Kaise Kare? LLB ke Liye Qualification क्या है? LLB Course की फीस कितनी है?

LLB Kya Hai? 

LLB एक बैचलर डिग्री कोर्स है, जिसमें कानून, विधि की शिक्षा दी जाती है. LLB में क़ानून की पढाई होती है, जो वकालत करने के लिए किया जाता है. भारत के बहुत से प्रसिद्ध महाविद्यालयों (College) में Law की शिक्षा दी जाती है.

LLB ka Full Form

LLB का फुल फॉर्म Bachelor of Legislative Law/ Bachelor of Laws होता है. बैचलर डिग्री होने के कारण एलएलबी का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ लॉ भी होता है.

LLB Course Kaise Kare?

  • LLB (बैचलर ऑफ़ लॉ) कोर्स करने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में 50% अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation  करें.
  • ग्रेजुएशन के बाद या 12वीं कक्षा पास करने के बाद एलएलबी कोर्स कर सकते हैं.
  • बारहवीं या ग्रेजुएशन पास करने बाद LLB Entrance Exam, CLAT के लिए आवेदन करें.
  • CLAT नामक प्रवेश-परीक्षा पास करके, एलएलबी कोर्स में एडमिशन लें.
  • भारत में कई ऐसे यूनिवर्सिटी है, जो Common Law Admission Test (CLAT) के माध्यम से Bachelor of Laws कोर्स में एडमिशन लेती है.
  • 12th के बाद एलएलबी में एडमिशन लेने पर 5 वर्ष का LLB Programme की पढाई करना होगा.
  • और ग्रेजुएशन के बाद प्रवेश लेने पर 3 वर्ष का एलएलबी कोर्स होता है.

LLB ke Liye Qualification

  • एलएलबी कोर्स करने के लिए बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.

12th ke Bad LLB Kaise Kare? Integrated Law Course कैसे करें?

  • 12th के बाद LLB कोर्स करने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा 50% अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद LLB प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करें.
  • CLAT नामक प्रवेश-परीक्षा माध्यम से लॉ कोर्सेज में दाखिला मिलता है.
  • एलएलबी प्रोग्राम में एडमिशन हेतु, प्रतिवर्ष Common Law Admission Test (CLAT) के लिए सूचना निकलता है.
  • जब CLAT का एप्लीकेशन सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करें.
  • और एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद Integrated Law Course में एडमिशन लें.
  • इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स BA+LLB/ B.Sc+LLB/ B.Com+LLB/ BBA+LLB में एडमिशन लें.
  • बारहवीं की पढाई जिस स्ट्रीम से किये हो, उससे सम्बंधित इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स में दाखिला लें.

Integrated Law Course,12th के बाद LLB Course, कितने साल का होता है?

12th के बाद का LLB Course कुल 5 साल का होता है. 5 वर्षीया LLB कोर्स को Integrated Law Course कहा जाता है.

इसे भी पढ़ें- ग्रेजुएशन के बाद LLB Course कैसे करें?

Leave a Comment

error: Content is protected !!