JPSC Vacancy 2024, झारखण्ड सिविल सेवा के 342 पदों में भर्ती, इस दिन से Online Apply शुरू

झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सिविल सेवा के 342 पदों में भर्ती के लिए JPSC Civil Service Exam 2024 Notification जारी कर दी है. अगर आप झारखण्ड सिविल सेवा नौकरी में रूचि रखते हैं, तो इसके बारे में जानकारी के लिए JPSC Civil Service Vacancy 2024 अंत तक जरुर पढ़िये.

स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए जेपीएससी ने JPSC Civil Service Vacancies की 342 पदों मे भर्ती के लिए JPSC Vacancy अधिसूचना जारी की है. जेपीएससी ने इसकी सूचना 27 जनवरी, 2024 को दी है.

अगर आप इस Job Vacancy में रूचि रूचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (Eligibility Criteria) को पूरा करते हैं, तो JPSC Civil Service Exam 2024 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

JPSC Vacancy 2024 Notification, Online Form JPSC Civil Exam 2024

Organization Name (संगठन का नाम)Jharkhand Public Service Commission (JPSC)
Posts Name (पद का नाम)Civil Service Exam-2023 (झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगित परीक्षा)
Total Vacancy (कुल रिक्तियां)342
How to Apply (आवेदन की प्रक्रिया)Online
Selection Process (चयन प्रक्रिया)प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam), मुख्य परीक्षा (Main Exam) एवं साक्षात्कार (Interview)

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (starting Date): 01 फरवरी, 2024
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 29 फरवरी, 2024
  • आवेदन शुल्क (Application Fee) जमा करने की अंतिम तिथि: 01 मार्च, 2024
  • प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि (Prelims Exam Date): 17 मार्च, 2024

आवेदन शुल्क

  • General/ OBC/ EWS उम्मीदवार आवेदन शुल्क: Rs.100/-
  • SC/ ST झारखण्ड राज्य उम्मीदवार का आवेदन शुल्क: Rs. 50/-
  • आवेदन शुल्क (Application Fee) जमा करने की प्रक्रिया: Debit Card/ Credit Card/ Net Banking

आयु-सीमा

  • उम्मीदवार का न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • उम्मीदवार का अधिकतम आयु: 35 वर्ष
  • आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जायेगी.
  • महिला उम्मीदवार के लिए 03 साल की छुट होगी.
  • SC/ ST उम्मीदवार (पुरुष/ महिला ) के लिए 05 वर्ष की छुट होगी.
  • अधिकतम आयु-सीमा की गणना 01-08-2017 एवं न्यूनतम आयु की गणना 01-08-2024 के आधार पर की जायेगी.

शैक्षणिक योग्यता (JPSC ke Liye Qualification)

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) डिग्री किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष उत्तीर्ण हो. 

JPSC Vacancy 2024 Posts & Salary Details 

पद का नाम (Post Name)कुल पद ((Total Posts)वेतनमान (Salary)
उप समाहर्ता (Deputy Collector)2079300-34800 ग्रेड पे – 5400
पुलिस उपाधीक्षक (DSP)359300-34800 ग्रेड पे – 5400
राज्य कर पदाधिकारी 569300-34800 ग्रेड पे – 5400
श्रम अधीक्षक 149300-34800 ग्रेड पे – 5400
झारखण्ड शिक्षा सेवा (केटेगरी-2)109300-34800 ग्रेड पे – 5400
सहायक निबंधक 089300-34800 ग्रेड पे – 5400
प्रोबेशन पदाधिकारी 069300-34800 ग्रेड पे – 5400
जिला समादेष्टा 019300-34800 ग्रेड पे – 5400
पुलिस निरीक्षक 039300-34800 ग्रेड पे – 4800
कारा अधीक्षक 029300-34800 ग्रेड पे – 4200
Total  342 

Online Apply For JPSC Civil Service Exam 2024

Apply Online Click Here
Syllabus & Exam Pattern Click Here
Official WebsiteClick Here
NotificationClick Here

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय विद्यालय (KVS) में टीचर कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!