KVS PRT का रिजल्ट कब आएगा? KVS PRT, TGT, PGT Result 2023

केंद्रीय विद्यालय (KVS) टीचिंग/ नॉन-टीचिंग पोस्ट का पेपर देने के बाद सभी KVS Aspirants को रिजल्ट आने का इंतजार है. सभी के मन में सवाल होगा कि आखिर KVS ka Result Kab Aayega? तो आज हम बात करेंगे KVS PRT, TGT, PGT Result के बारे में. केभीएस प्राइमरी टीचर (PRT) टीजीटी, पीजीटी परीक्षा का परिणाम October माह के अंतिम सप्ताह तक आने की सम्भावना है. KVS Result Kaise Dekhe?

KVS ka Result Kab Aayega?

केंद्रीय विद्यालय संगठन, PRT, TGT, PGT कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा (written exam) का रिजल्ट अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में घोषित कर सकती है. केभीएस ने टीजीटी, पीजीटी की कट-ऑफ मार्क्स जारी कर दी है. लेकिन प्राइमरी टीचर (पीआरटी) की रिजल्ट सम्बंधित कोई भी जानकारी नहीं दी है.

बी.एड डिग्री सम्बंधित सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, (B.Ed कैंडिडेट को Primary से बाहर कर दिया गया है) आने के बाद भी अभी तक केभीएस टीचर का रिजल्ट नहीं आई है. उम्मीद है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवम्बर प्रथम सप्ताह में केभीएस का रिजल्ट घोषित करेगी.

प्राइमरी टीचर/KVS PRT का रिजल्ट कब आएगा?

केभीएस पीआरटी (प्राइमरी टीचर) का रिजल्ट October माह के 4th week (अंतिम सप्ताह) के बीच आने की संभावना है. केंद्रीय विद्यालय संगठन, विभिन्न पदों (PGT, TGT, PRT) में डायरेक्ट रिक्रूटमेंट हेतु, कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षाएं आयोजित की थी.  जिसका परिणाम अभी तक नहीं जारी की गयी है, आशा है कि अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा का परिणाम घोषित हो जायेगा. जिसमें Interview के लिए shortlist किये गए उम्मीदवारों की लिस्ट आएगी.

KVS Result Kaise Dekhe? PRT, TGT, PGT

  • KVS का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाएं.
  • अधिकारिक वेबसाइट पर Result Notification के लिंक पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट के लिंक में click करने के बाद आप जिस भी post के लिए आवेदन किये है, उस पोस्ट की रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
  • पीडीएफ के लिंक में करते ही Result का PDF स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • PDF में अपना रिजल्ट चेक करना होगा.
  • आप चाहे हो, रिजल्ट का पीडीएफ को Download भी कर सकते हैं.
  • इस तरह से आप अपना केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) का रिजल्ट देख सकते हैं.

KVS PRT ka Result Kaise Check Kare?

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आप केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक साइट www.kvsangathan.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर KVS PRT Result Notification का लिंक होगा, उसमें क्लिक करें.
  • रिजल्ट के लिंक में क्लिक करने पर रिजल्ट का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर आ जायेगा.
  • PDF में अपना रिजल्ट देखना होगा.

इसे भी पढ़ें- जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में टीचर कैसे बने? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!