Hawaldar (हवलदार) Kaise Bane? SSC Havaldar ke Liye Qualification, Yogyata, Salary, Selection Process

कर्मचारी चयन आयोग ने हवालदार की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, SSC Havaldar की job notification जारी की है. तो आज हम जानेंगे Havaldar Kaise Bane? हवालदार का सैलरी कितना होता है? SSC Havaldar ke Liye Qualification क्या होना चाहिए?

SSC Havaldar Kya Hota Hai?

एसएससी हवालदार, पुलिस विभाग में सिपाही से उच्च रैंक का पोस्ट होता है. हवालदार को एक गार्ड या चौकीदार की ड्यूटी करना होता है. इसके अलावे वार्ड की ड्यूटी करना, बिल्डिंग की सुरक्षा कार्य करना और छापे के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करना आदि अन्य कार्य होता है. हवालदार की भर्ती हेतु, SSC (कर्मचारी चयन आयोग), जॉब अधिसूचना जारी करती है, SSC Havaldar Recruitment के नाम से.

Havaldar Kaise Bane?

  • हवालदार बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th (मैट्रिक) पास करें.
  • या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इसके समकक्ष डिग्री प्राप्त करें.
  • उसके बाद हवालदार के लिए आवेदन करना होगा.
  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC), समय-समय पर रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, SSC Havaldar की job notification जारी करती है.
  • जब SSC Havaldar Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा, जो Computer Based Test होता है.
  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) क्वालीफाई करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) उत्तीर्ण करना होगा.
  • Physical Test में सफल होने वाले उम्मीवारों का सेलेक्शन हवालदार पोस्ट के लिए होता है.

SSC Havaldar ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th class यानि Matriculation डिग्री उत्तीर्ण हो.
  • या उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इसके समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण हो.

हवालदार के लिए योग्यता/ SSC Havaldar ke Liye Height, Age Limit

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
  • अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष हो.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से 10वीं कक्षा (Matriculation) उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष उत्तीर्ण हो.
  • आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ OBC/ EWS) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • पुरुष उम्मीदवार का Height- 157.5 cm और छाती 81 cm होना चाहिए.
  • महिला उम्मीदवार का हाइट- 152 cm और वजन 48 Kg होना चाहिए.

SSC Havaldar ka Salary Kitna Hota Hai?

एसएससी हवालदार का शुरूआती सैलरी 18,000 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन अलावे मंहगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि अन्य भत्ते मिलती है. समय और अनुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी होती है.

चयन प्रक्रिया- SSC Havaldar ka Selection Process

कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (Computer Based Test), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)/ शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के माध्यम से एसएससी हवालदार का सेलेक्शन होता है. सबसे पहले CBT Exam होता होता है, जो कुल 270 marks का होता है. उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होता है, जिसमें दौड़ (Race) होती है. दौड़ में सफल होने के बाद Physical standard Test होता है, जिसमें उम्मीदवार की Height, Chest और Weight का माप होता है.

SSC Havaldar Job Kaise Paye?

  • एसएससी हवालदार जॉब पाने के लिए सबसे पहले 10th पास करें.
  • दसवीं कक्षा पास करने के बाद SSC Havaldar के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय कर्मचारी चयन आयोग, हवलदार की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, job notification जारी करती है.
  • जब SSC Havaldar Recruitment सूचना निकलता है, उस समय Apply करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होगा, जो कि Computer Based Test होता है.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट क्वालीफाई करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा.
  • उसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण (PST) होगा.
  • Physical Test में सफल होने पर हवालदार पोस्ट के लिए सेलेक्शन होगा.

इसे भी पढ़ें- दरोगा (SI) कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!