SSC MTS Syllabus in Hindi, SSC MTS ka Syllabus aur Exam Pattern

अगर आप SSC MTS के लिए अप्लाई हैं, तो कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) की तैयारी के लिए एसएससी एमटीएस का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी अवश्य होनी चाहिए. सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी होने से तैयारी करने में मदद मिलती है. तो आज हम जानेंगे SSC MTS ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. SSC MTS Syllabus in Hindi.

SSC MTS ka Syllabus aur Exam Pattern

Written Exam (Computer Based Test) Pattern

  • एसएससी एमटीएस का written exam कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन (CBT) होता है.
  • SSC MTS का Computer Based Test कुल 270 अंकों का होता है, जो दो Tier/ Session में होता है, Session-I & Session-II.
  • Session-I में गणित और रीजनिंग एबिलिटी का प्रश्न है, और Session-II में जनरल अवेयरनेस और अंग्रेजी भाषा का प्रश्न होता है.
  • कुल 90 प्रश्न होता है, सभी प्रश्न Objective type होता है.
  • प्रत्येक session के लिए 45 minute का समय निर्धारित होता है.
  • Tier/ Session-I में नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है.
  • Session-II में Negative marking होता है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नकारात्मक अंकन होता है.
SSC MTS ka Exam Pattern (CBT) 
Session (सत्र)SubjectNo. of QuestionTotal MarksExam Time
Session-INumerical and Mathematical Ability (गणितीय योग्यता)206045 minute
Reasoning Ability and Problem Solving ( तार्किक योग्यता)2060
Session- IIGeneral Awareness ( सामान्य जागरूकता)257545 minute
English Language & Comprehension2575
Total (कुल)9027090 minute

SSC MTS Syllabus in Hindi 

Numerical Ability (संख्यात्मक क्षमता) 

  • संख्या प्रणाली (Number Systems)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • औसत (Averages)
  • छुट (Discount)
  • संख्याओं के बीच सम्बन्ध
  • समय और दुरी (Time and Distance)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical Number Series)
  • साधारण और चक्रवृद्धि (Simple & Compound Interest)

Reasoning Ability (तार्किक क्षमता)

  • समानताएं और अन्तर (Similarities & Differences)
  • सम्बन्ध अवधारणा (Relationship Concepts)
  • विश्लेषण ((Analysis)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • समस्या समाधान (Problem Solving)
  • अवलोकन (Observation)
  • Non-Verbal Series (गैर-मौखिक श्रृंखला)
  • चित्र-वर्गीकरण (Figure Classification)
  • Analytical Functions
  • Visual Memory

General Awareness

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स (Current Affairs)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • पुरस्कार और सम्मान (awards and Honour)
  • इतिहास (History)
  • भारतीय संस्कृति (Indian Culture)
  • विज्ञान (Science)
  • आविष्कार और खोज (Inventions and Discovers)
  • अर्थव्यवस्था (Economy)

English Language

  • Vocabulary
  • Grammar
  • Sentence structure
  • Synonyms and Antonyms
  • English writing ability

शारीरिक दक्षता परीक्षा/ SSC MTS ka Physical Test 

दौड़ (Race)

  • महिला उम्मीदवार को 1 km की दुरी 20 minute में तय करनी होती है.
  • पुरुष उम्मीदवार को 1600 मीटर की दुरी 15 minute में तय करनी होती है.

इसे भी पढ़े- LDC Exam Syllabus in Hindi 

Leave a Comment

error: Content is protected !!