LIC ADO Syllabus in Hindi/ LIC ADO ka Exam Pattern aur Syllabus (Prelims & Mains exam)

जीवन बीमा निगम (LIC), विकास अधिकारी की नियुक्ति अपरेंटिस के तौर पर करती है. अगर आप LIC Apprentice Development Officer के रूप करियर संवारना चाहते हैं, तो अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए LIC ADO ka Exam Pattern aur Syllabus को अवश्य देखें. तो आज हम जानेंगे LIC ADO ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. LIC ADO Syllabus in Hindi.

LIC ADO ka Syllabus aur Exam Pattern

एलआईसी अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) का लिखित परीक्षा (Written Exam) दो चरणों में होता है, प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) और मुख्य परीक्षा (Mains Exam). LIC ADO का प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा online कंप्यूटर आधारित (CBT) होता है. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों में बहुविकल्पीय प्रश्न (Objective type Question) होता है.

LIC ADO ka Exam Pattern

Preliminary Exam Pattern

  • Prelims Exam कुल 100 marks का होता है, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होता है.
  • परीक्षा Computer Based Test होता है, सीबीटी का समय 60 मिनट निर्धारित होता है.
  • प्रारंभिक परीक्षा में Reasoning, Mathematics और English Language का प्रश्न होता है.
LIC ADO Prelims Exam Pattern 
खंड  विषय (Topic) कुल प्रश्नों की संख्या कुल अंक (Marks) परीक्षा का समय 
A Reasoning Ability 35 35 20 मिनट
B Numerical Ability (गणित) 35 35 20 मिनट
C English Language 30 30 (ये अंक merit में जुड़ता) 20 मिनट
Total 100 70 60 minute

Mains Exam Pattern

  • Mains Exam भी ऑनलाइन Computer Based Test होता है.
  • मैन्स एग्जाम में कुल 150 अंकों का होता है, जिसमें कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होता है.
  • परीक्षा का समय 120 मिनट निर्धारित होता है.
  • मुख्य परीक्षा में Reasoning, Numerical ability, General Knowledge, Current affairs & English Language और Insurance & Finance Marketing का प्रश्न होता है.
LIC ADO Mains Exam Pattern 
विषय (Topic) कुल प्रश्नों की संख्या  कुल अंक (Marks)  परीक्षा का समय (Time)
Reasoning and Numerical Ability 50 50 120 मिनट
General Knowledge, current Affairs & English Language 50 50
Insurance & Finance Marketing Awareness 50 50
कुल 150 150

LIC ADO Syllabus in Hindi

Reasoning Ability (तार्किक योग्यता)

  • गणितीय तर्क (Mathematical Reasoning)
  • संख्या श्रृंखला (Number Series)
  • बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangements)
  • दिशा की समझ (Direction Sense)
  • पहेली (Puzzles)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • युक्तिवाक्य (Syllogism)
  • तार्किक तर्क (Logical Reasoning)
  • Order and Ranking
  • असमानता (Inequalities)]
  • घड़ियाँ और कैलेंडर
  • दर्पण छवि (Mirror Image)
  • Coding-Decoding

Numerical Ability (संख्यात्मक योग्यता)

  • संख्या श्रृंखल (Number Series)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • द्विघात समीकरण (Quadratic Equations)
  • LCM और HCF
  • औसत (Average)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि (Profit & Loss)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)
  • आयु-समस्या (age problem)
  • समय और गाति (Time & Speed)
  • बार-ग्राफ
  • पाई-चार्ट
  • रेखा ग्राफ
  • डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)

English Language

  • Grammar
  • Reading Comprehension
  • Vocabulary based Questions
  • Cloze Test
  • Sentence Improvement
  • Sentence Errors
  • Word Usage
  • Jumbled Paragraph
  • Phrase/ Connectors
  • Paragraph-related Question
  • Synonyms & Antonyms
  • Idioms & Phrases

General Knowledge & Current Affairs 

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कर्रेट अफेयर्स
  • सामान्य विज्ञान
  •  विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • खेल
  • सामान्य ज्ञान
  • पुरस्कार और सम्मान
  • आविष्कार और खोज
  • देश, राजधानियाँ और मुद्रा
  • कला और संस्कृति
  • इतिहास
  • भारतीय राजनीति
  • भारत का संविधान
  • अर्थशास्त्र
  • बैंकिंग जागरूकता
  • बीमा के सिद्धांत
  • बजट और पंचवर्षीय योजना

Finance Marketing (वित्तीय बाजार)

  • मुद्रा बाजार
  • भारतीय वित्तीय बाजार
  • पूंजी बाजार और सरकार
  • शेयर बाजार (stock markets) और बांड बाजार
  • म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund)
  • बीमा उद्योग ‘
  • नियामक एजेंसी (Regulatory Agencies)]
  • वित्तीय प्रणाली में मुद्रा बाजार की भूमिका
  • प्राथमिक बाजार और द्वितीयक बाजार
  • व्युत्पन्न बाजार और निजी निवेश
  • विदेशी मुद्रा इंटरबैंक बाजार का अध्ययन
  • FSDC  की स्थापना
  • वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद्
  • अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठन

Insurance Awareness (बीमा जागरूकता)

  • सामान्य का इतिहास
  • जीवन बीमा का परिचय इतिहस
  • बीमा के प्रकार ‘
  • भारतीय बीमा बाजार में
  • सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कम्पनियाँ
  • निजी क्षेत्र की बीमा कंपनिया
  • बीमा शर्तों की शब्दावली
  • IRDAI के बारे में
  • रोजगार राज्य बीमा योजना (ESIS)
  • बीमा उद्योग से सम्बंधित लघुरूप
  • बीमा से समबन्धित योजनाएं (PMFBY, PMJJBY, PMSBY)
  • Insurance Current Affairs
  • बीमा लोकपाल बैंक एश्योरेन्स
  • वर्तमान बीमा योजनाएं

इसे भी पढ़ें- LDC Syllabus in Hindi (लोअर डिवीज़न क्लर्क एग्जाम सिलेबस)

Leave a Comment

error: Content is protected !!