KVS PRT/TGT Answer Key Download Kaise Kare? KVS PRT, TGT Answer Key, Response Sheet 2023

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने KVS PRT/ TGT की Answer Key/ Response Sheet जारी कर दी है. केंद्रीय विद्यालय संगठन अपनी ऑफिसियल साइट पर आंसर की अपलोड कर दी है. अब आपके मन में सवाल होगा कि KVS PRT/ TGT Answer Key 2023 Download Kaise Kare? तो हम जानेंगे कि KVS PRT Answer Key Download Kaise Kare?

KVS PRT Answer Key Download Kaise Kare?

  • KVS PRT का Answer Key डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिसियल वेबसाइट www.kvs.gov.in पर जाएँ.
  • वेबसाइट पर Announcements का आप्शन होगा, जिसमें TGT & PRT Attempted Question paper का लिंक होगा.
  • Download Attempted Question Paper for the post of TGT & PRT के लिंक में Click करें.
  • क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, जिसमें Login Options होगा.
  • Through Application Number and Password/ Through Application Number and Date of Birth.
  •  किसी भी Option में Click करें.
  • जैसे- हम Through Application Number and Date of Birth के लिंक में क्लिक किये.
  • अब Application Number और Date of Birth डालें, जो एप्लीकेशन के समय दिए थे.
  • और Security Pin डालें.
  • उसके बाद Sign In के लिंक में क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर View Question Paper लिखा आएगा. जिसमें KVS PRT Exam Date & shift का लिंक होगा, उस लिंक में क्लिक करें.
  • और Ok करें.
  • इतना प्रोसेस करने पर आपका Response Sheet/ Answer Key स्क्रीन पर आ जायेगा.
  • आप चाहे तो, Download  भी कर सकते हैं.

KVS TGT Answer Key/ Response Sheet Download Kaise Kare?

  • सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिसियल वेबसाइट www.kvs.gov.in पर जाएँ.
  • वेबसाइट पर Announcements का आप्शन होगा, जिसमें TGT & PRT Attempted Question paper का लिंक होगा.
  • Download Attempted Question Paper for the post of TGT & PRT के लिंक में Click करें.
  • उसके बाद Through Application Number and Password/ Through Application Number and Date of Birth का आप्शन दिखेगा.
  • किसी भी Option में Click करें.
  • अब Application Number और Date of Birth/ Application Number & Password और Security Pin डालें.
  • उसके बाद Sign In के लिंक में क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर View Question Paper लिखा आएगा. जिसमें KVS TGT Exam Date & shift का लिंक होगा, उस लिंक में क्लिक करें.
  • click करने पर आपका Response Sheet/ Answer Key स्क्रीन पर आ जायेगा.
  • आप चाहे तो, Download  भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में टीचर कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!