केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों में शारीरिक शिक्षा शिक्षक (PTI Teacher) का पद होता है. पीटीआई टीचर बच्चों को शारीरिक शिक्षा के बारे में पढ़ाते हैं और शारीरिक अभ्यास/ पीटी भी कराते हैं. फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर यानि पीटी टीचर बच्चों को कबड्डी, खो-खो, टेनिस जैसी विभिन्न खेलों का भी ज्ञान और अभ्यास कराते हैं. तो आज आप जानेंगे कि PT Teacher Kaise Bane? PTI Teacher ke Liye Qualification.
PTI Teacher in Hindi
PTI का फुल फॉर्म Physical Training Instructor होता है. जिसे हिंदी भाषा में शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक कहा जाता है. पीटीआई टीचर स्कूल, कॉलेज, जिम ट्रेनिंग सेंटर आदि कई संस्थानों में फिजिकल ट्रेनर या फिजिकल एजुकेशन टीचर के तौर पर कार्यरत होते हैं. फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर का मुख्य काम शारीरिक शिक्षा (फिजिकल एजुकेशन) और फिजिकल ट्रेनिंग/ शारीरिक अभ्यास करवाना होता है.
PT Teacher (PTI) Banne ke Liye Kya Kare?
फिजिकल एजुकेशन टीचर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा (Physical Education)/ स्वास्थ्य शिक्षा में स्नातक (Graduation) डिग्री करें. फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद पीटीआई टीचर यानि फिजिकल एजुकेशन टीचर के लिए आवेदन करना होगा. समय-समय पर फिजिकल एजुकेशन टीचर की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु सूचना निकलती है.
PT/PTI Teacher ke Liye Qualification, Eligibility
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) उत्तीर्ण हो.
- और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन (B.P.Ed) या डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (D.P.Ed) किया होगा.
- पीटी टीचर बनने के लिए Physical Education में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए.
PT (पीटी) Teacher ki Yogyata
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए.
- अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग (SC/ ST) के अभ्यर्थी को छुट दिया जाता है.
- अभ्यर्थी शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा या डिग्री (B.P.Ed/ D.P.Ed) किया हो.
PT/PTI Teacher Kaise Bane?
- PT टीचर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
- बारहवीं पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन (B.P.Ed) या डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन कोर्स करें.
- फिजिकल एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के बाद पीटीआई/ फिजिकल एजुकेशन टीचर के लिए अप्लाई करना होगा.
- समय-समय पर पीटी टीचर की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु job notification निकलती है.
- जब PT Teacher ki Vacancy निकलती है, उस समय अप्लाई करें.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.
- सभी डॉक्यूमेंट की जाँच के बाद पीटी टीचर के लिए नियुक्ति पत्र मिलता हैं.
PTI Teacher ka Salary Kitna Hota Hai?
पीटी टीचर का सैलरी 15,000 रूपये से 20,000 रूपये प्रतिमाह होता है. सभी राज्यों में फिजिकल एजुकेशन टीचर/ पीटीआई टीचर की सैलरी अलग-अलग होती है.
PT Teacher ka Kaam Kya Hota Hai?
- पीटी/ पीटीआई टीचर का काम छात्रों को फिजिकल एजुकेशन (शारीरिक शिक्षा) और शारीरिक अभ्यास करवाना होता है.
- इसके अलावे विभिन्न खेलों में छात्रों को प्रशिक्षित करना.
- खेल कार्यक्रम/ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करना.
- छात्रों को शारीरिक शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य विषय का ज्ञान देना.
PT Teacher ke Liye Course
- Bachelor of Physical Education (B.P.Ed)
- Diploma in Physical Education (D.P.Ed)
इसे भी पढ़ें:- Yoga Teacher Kaise Bane?