फौजी कैसे बनते हैं? फौजी के लिए योग्यता: Indian Army Fauji ka Salary Kitna Hota Hai?

अधिकांश युवाओं का सपना भारतीय सेना में भर्ती होना होता है. देश की रक्षा व सुरक्षा हेतु थल, जल और वायु तीनों क्षेत्रों में सेना/ सैनिक होते हैं. भारतीय थल सेना/ आर्मी सेना को फौजी भी कहते हैं. इंडियन आर्मी देश की सुरक्षा व रक्षा हेतु हमेशा तैयार रहती है.अब आपके मन में सवाल होगा कि आर्मी ज्वाइन कैसे करें. तो आज आप जानेंगे फौजी कैसे बनते है? फौजी बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

फौजी किसे कहते हैं?

फौज शब्द का प्रयोग बहुत से लोगों के लिए किया जाता है. भारतीय सैनिक/ इंडियन आर्मी के सैनिक को फौजी कहा जाता है.

फौजी बनने के लिए क्या करें?

फौजी बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल 10 वीं या 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करें. दसवीं या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंडियन आर्मी  के लिए अप्लाई करें. और इंडियन आर्मी में सिलेक्ट होने के लिए दौड़, लम्बी कूद का अभ्यास करें. इंडियन आर्मी भर्ती के लिए आवेदन करना होगा. और शारीरिक जाँच/ फिजिकल फिटनेस टेस्ट तथा Aptitude test क्लियर करना होगा.

फौजी के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th या 12th पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17.5 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 21 वर्ष हो.
  • आवेदक अविवाहित होना चाहिए.
  • शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो.
  • अभ्यर्थी की ऊंचाई 170 cm होनी चाहिए.
  • और छाती (chest) 77 cm होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी का अधिकतम वजन 50 Kg होना चाहिए.

फौजी/ आर्मी के लिए डाक्यूमेंट्स

  • 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण-पत्र होना चाहिए.
  • जाति प्रमाण-पत्र और आवास प्रमाण-पत्र होनी चाहिए.

फौजी कैसे बनते हैं?

  • फौजी बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या बारहवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करें.
  • दसवीं या बारहवीं पास करने के बाद फौजी बनने के लिए इंडियन आर्मी ज्वाइन करना होगा.
  • समय-समय पर इंडियन आर्मी की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु notification निकलती है.
  • जब Indian Army  Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट और Aptitude test उत्तीर्ण करना होगा.
  • फिजिकल फिटनेस टेस्ट क्लियर करने के बाद एप्टीटयूट टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा.
  • शारीरिक जाँच परीक्षा, एप्टीटयूट टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा होती है.
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वालें अभ्यर्थियों का चयन इंडियन आर्मी/ फौजी के लिए होता है.

Army (फौजी) ka Salary Kitna Hota Hai?

इंडियन आर्मी/ फौजी का सैलरी 30 हजार रूपये से 70 हजार रूपये प्रतिमाह होता है. शुरूआती समय में वेतन कम होता है, लेकिन जैसे-जैसे अनुभव होता है, वैसे-वैसे वेतन में बढ़ोतरी होता है. वेतन के अलावे अन्य सुविधाएँ मिलती है जैसे, महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता एवं सेवानिवृत होने पर पेंशन आदि.

फौजी/इंडियन आर्मी का सिलेक्शन कैसे होता है?

फिजिकल फिटनेस टेस्ट, एप्टीटयूट टेस्ट और लिखित परीक्षा के द्वारा फौजी/ आर्मी का सिलेक्शन होता है.

Physical Fitness Test (फिजिकल फिटनेस टेस्ट)

  • इसमें उम्मीदवार की Height, Chest, Weight, Eyes की जाँच होती है.
  • उंचाई कम से कम 170 cm होनी चाहिए.
  • और वजन कम से कम 50 kg होना चाहिए.
  • पुरुष उम्मीदवार की छाती 77 cm  होना चाहिए.
  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की जाँच होती है.
  • फिजिकल फिटनेस टेस्ट में 1.6 Km की दौड़ होती है.

written Exam (लिखित परीक्षा)

फिजिकल फिटनेस टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा होती है. केवल फिजिकल फिटनेस टेस्ट में उत्तीर्ण होने वालें अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसमें गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, रीजनिंग आदि के प्रश्न होते हैं. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं.

इसे भी पढ़ें:- Indian Navy Join Kaise Kare? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!