RRB Technician Syllabus in Hindi 2024 & Exam Pattern

अगर आप रेलवे तकनीशियन (RRB Technician) भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) टेक्नीशियन परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जरुर समझे. किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उससे सम्बंधित सिलेबस की जानकारी होनी अनिवार्य होती है. सिलेबस की जानकारी से तैयारी में मदद मिलती है. तो आज हम जानेंगे RRB Technician ka Syllabus के बारे में पूरी जानकारी. RRB Technician Syllabus in Hindi 2024.

RRB Technician ka syllabus Kya Hai?

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) Technician का सिलेबस में गणित, सामान्य बुद्धि एवं तर्क, सामान्य विज्ञान, इंजीनियरिंग, जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स और सम्बंधित ट्रेड का विषय होगा.

RRB Technician Exam Pattern in Hindi

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2 चरण में होगी, चरण-1 और चरण-2. दोनों चरण की परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन (Computer Based Test) होगी.

  • Stage-1 (Computer Based test-I)
  • Stage-2 (Computer Based test-II

प्रथम चरण (Stage-1) कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में कुल 75 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. परीक्षा का समय 60 मिनट होगी. जिसमें गणित, रीजनिंग, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स विषय का प्रश्न होगा.

द्वितीय चरण (Stage-2) कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट दो पेपर में होगी, पेपर 1 (part- A) और पेपर 2 (part-B). पेपर 1 में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होगा, परीक्षा का समय 90 मिनट होगी. पेपर-2 में कुल 75 प्रश्न होगा, परीक्षा का समय 60 मिनट होगी.

Railway (RRB) Technician Exam Pattern 2024

RRB Technician Stage-1 (CBT) Exam Pattern 
परीक्षा विषय (Subjects)प्रश्न (Question)समय (Time)
First Stage Exam गणित (Mathematics)7560 मिनट 
सामान्य बुद्धि एवं तर्क (General Intelligence and Reasoning)
सामान्य विज्ञान (General Science)
सामान्य ज्ञान एवं समसामयिकी (General Knowledge and Current Affairs)
RRB Technician Stage-2 (CBT) Exam Pattern 
परीक्षा विषय प्रश्न समय 
Part-A (पेपर 1)गणित 10090 मिनट 
सामान्य बुद्धि एवं तर्क 
बेसिक विज्ञान एवं इंजीनियरिंग 
सामान्य ज्ञान एवं समसामयिकी (General Knowledge & Current Affairs)
Part-B (पेपर-1)व्यापार सम्बंधित विषय (Trade Related Subject) 7560 मिनट 

RRB Technician Syllabus in Hindi 2024

आरआरबी तकनीशियन भर्ती परीक्षा चरण (Stage-1) और Stage-2 का सिलेबस अलग-अलग है,

प्रथम चरण (stage-1) का सिलेबस– गणित, सामान्य बुद्धि2 एवं तर्क, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स विषय शामिल है.

द्वितीय चरण (stage-2) का सिलेबस– गणित, सामान्य बुद्धि एवं तर्क, बुनियादी विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स और ट्रेड सम्बंधित विषय शामिल है.

प्रथम चरण सिलेबस-RRB Technician Stage-1 Syllabus in Hindi

गणित (Mathematics)

  • संख्या प्रणाली (Number system)
  • अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion)
  • दशमलव (Decimals)
  • भिन्न (Fractions)
  • सरलीकरण (BODMAS)
  • LCM और HCF
  • प्रतिशत (Percentages)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • साधारण ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • बीजगणित (Algebra)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • प्राथमिक सांख्यिकी (Elementary Statistics)

सामान्य बुद्धि एवं तर्क (Reasoning)

  • उपमाएं (Analogies)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • समानताएं और अंतर (Similarities and Differences)
  • दिशा बोध (Directions Sense)
  • वर्णमाला और संख्या श्रृंखला (Alphabetical and Number Series)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • सम्बन्ध (Relationships)
  • युक्तिवाक्य (Syllogism)
  • कोडिंग डिकोडिंग (Coding and Decoding)
  • विश्लेष्णात्मक तर्क (Analytical reasoning)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • वेन डायग्राम (Venn Diagram)
  • डाटा इंटरप्रिटेशन और पर्याप्तता (Data Interpretation and Sufficiency)
  • कथन- तर्क और धारणाएँ (Statement – Arguments and Assumptions)

सामान्य विज्ञान (General science)

  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • भौतिकी विज्ञान (Physics)
  • जीव विज्ञान (Life Science)

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स (General knowledge and Current Affairs)

  • समसामयिकी (Current affairs)
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
  • इतिहास (History)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • राजनीति (Politics)
  • खेल (Sports)
  • व्यक्तित्व (Personalities)
  • आदि अन्य.

इसे भी जाने-RPF Constable Kaise Bane? आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस 2024

द्वितीय चरण- RRB Technician Stage-2 syllabus in Hindi

गणित

  • संख्या प्रणाली (Number system)
  • अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion)
  • दशमलव (Decimals)
  • भिन्न (Fractions)
  • सरलीकरण (BODMAS)
  • LCM और HCF
  • प्रतिशत (Percentages)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • साधारण ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • बीजगणित (Algebra)
  • वर्गमूल (Square Root)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • प्राथमिक सांख्यिकी (Elementary Statistics)
  • कैलेंडर और घडी (Calendar and Clock)
  • आयु गणना (Age Calculations)
  • पाइप और टंकी (Pipes and) Cistern

सामान्य बुद्धि एवं तर्क (Reasoning)

  • उपमाएं (Analogies)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • समानताएं और अंतर (Similarities and Differences)
  • दिशा बोध (Directions Sense)
  • वर्णमाला और संख्या श्रृंखला (Alphabetical and Number Series)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • सम्बन्ध (Relationships)
  • युक्तिवाक्य (Syllogism)
  • कोडिंग डिकोडिंग (Coding and Decoding)
  • विश्लेष्णात्मक तर्क (Analytical reasoning)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • वेन डायग्राम (Venn Diagram)
  • डाटा इंटरप्रिटेशन और पर्याप्तता (Data Interpretation and Sufficiency)
  • कथन- तर्क और धारणाएँ (Statement – Arguments and Assumptions)

बुनियादी विज्ञान एवं इंजीनियरिंग (Basic Science and Engineering)

  • इंजीनियरिंग ड्राइंग (अनुमान, दृश्य, ड्राइंग उपकरण, रेखाएँ, ज्यामितीय चित्र, प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व) Engineering Drawing (Projections, Views, Drawing Instruments, Lines, Geometric figures, Symbolic Representation)
  • इकाई (Units)
  • माप (Measurements)
  • द्रव्यमान भार और घनत्व (Mass Weight and Density)
  • बुनियादी इलेक्ट्रिसिटी (Basic Electricity)
  • कार्यशक्ति और ऊर्जा (Work Power and Energy)
  • लेवेर्स और साधारण मशीन (Levers and Simple Machines)
  • गर्मी और तापमान (Heat and Temperature)
  • गति और वेग (Speed and Velocity)
  • पर्यावरण शिक्षा (Environment Education)
  • सुरक्षा और स्वास्थ्य (Safety and Health)
  • आईटी साक्षरता (IT Literacy)

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स

  • समसामयिकी (Current affairs)
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
  • इतिहास (History)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • राजनीति (Politics)
  • खेल (Sports)
  • व्यक्तित्व (Personalities)
  • आदि अन्य.

इसे भी पढ़ें- BHEL me Job Kaise Paye? पूरी जानकारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!