एक शिक्षक (टीचर) को अच्छी-खासी वेतन तो मिलती ही है, इसके अलावे उन्हें समाज में काफी सम्मान भी मिलता है. कई स्टूडेंट्स का सपना टीचर बनना होता है. कोई प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं, तो कोई हाई स्कूल में किसी एक विषय का विशेषज्ञ शिक्षक बनना चाहते हैं. विज्ञान विषय में रूचि रखने वाले अधिकांश विद्यार्थी साइंस विषय के शिक्षक बनना चाहते हैं. लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि Science Teacher ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज आप जानेंगे कि Science Teacher Kaise Bane? Science Teacher ka Salary Kitna Hai?
साइंस टीचर बनने के लिए क्या करें?
- साइंस टीचर बनने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा की पढाई science strim में PCM/ PCB सब्जेक्ट में करें.
- साइंस स्ट्रीम में 12th पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस सब्जेक्ट में बीएससी (B.Sc) करें. बैचलर इन साइंस (बीएससी) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद केंद्र या राज्य सरकार के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से टीचर ट्रेनिंग में B.Ed (Bachelor of Education) कोर्स करें. या बीएड के समकक्ष डिग्री प्राप्त करें.
- बीएड करने के बाद केंद्र सरकार द्वारा आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) या राज्य सरकार द्वारा आयोजित TET एग्जाम के लिए आवेदन करें और सीटीईटी/ टीईटी एग्जाम उत्तीर्ण करें.
- स्टेट लेवल का टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद राज्य सरकार के अंतर्गत संचालित स्कूलों में साइंस टीचर बनने के आवेदन करें.
- या CTET क्वालिफाइड करने के बाद केंद्रीय विद्यालय या नवोदय विद्यालय में साइंस टीचर (KVS TGT/ NVS TGT) बनने के लिए आवेदन करें.
- सभी राज्यों में सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट टीचर की भर्ती हेतु आवेदन निकलता है, जब राज्य सरकार के अंतर्गत साइंस टीचर की भर्ती निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
- अगर आप केंद्रीय विद्यालय या नवोदय विद्यालय में साइंस टीचर बनना चाहते हैं, तो जब KVS/ NVS की वैकेंसी आती है, उस समय आवेदन करना होगा.
Science Teacher ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science strim में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (PCB)/ फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स (PCM) सब्जेक्ट में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- और उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर इन साइंस (B.Sc) में Graduation डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार बीएससी कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त राज्य व केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्ष का बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) कोर्स किया होना चाहिए.
- उम्मीदवार CTET/ TET एग्जाम उत्तीर्ण होना चाहिए.
Science Teacher Kaise Bane?
- साइंस टीचर बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science strim में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (PCB)/ फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स (PCM) विषय में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
- विज्ञान संकाय में 12वीं पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (B.Sc) डिग्री कोर्स करें.
- बीएससी करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Teacher Training course में 2 वर्ष का बीएड (B.Ed) कोर्स करें.
- टीचर ट्रेनिंग कोर्स (बीएड) करने के बाद राज्य का TET/ CTET एग्जाम उत्तीर्ण करें.
- TET/ CTET पास करने के बाद साइंस टीचर के लिए आवेदन करें.
- राज्य स्तर का TET (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) उत्तीर्ण करके, राज्य सरकार के अंतर्गत संचालित स्कूलों में साइंस टीचर बनने के लिए आवेदन करना होगा.
- सभी राज्य की सरकारें समय-समय पर विषयवार शिक्षकों की बहाली हेतु सूचना जारी करती है.
- जब राज्य सरकार Science Teacher Recruitment के लिए सूचना निकालती है, उस समय आवेदन करना होगा.
- और साइंस टीचर की भर्ती हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करके, राज्य सरकार के अंतर्गत साइंस टीचर बन सकते हैं.
- CTET पास करने के बाद केंद्रीय विद्यालय/ नवोदय विद्यालय में साइंस टीचर बनने के लिए आवेदन करें.
- समय-समय KVS/ NVS TGT पोस्ट की भर्ती के लिए आवेदन निकलती है.
- जब KVS/ NVS ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT Science) की भर्ती के लिए एप्लीकेशन निकालती है, उस समय आवेदन करना होगा.
- और के.भी. एस/ एन.भी. एस टीजीटी एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
- भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करना होगा.
- इंटरव्यू उत्तीर्ण करके केंद्रीय विद्यालय/ नवोदय विद्यालय में साइंस टीचर बन सकते हैं.
साइंस टीचर का सैलरी कितना होता है?
साइंस टीचर की शुरूआती सैलरी 3,00,000 रूपये प्रति वर्ष होता है. और अधिकतम सैलरी 6,00,000 रूपये प्रति वर्ष होता है. यानि एक विज्ञान शिक्षक का वेतन 25-50 हजार रूपये प्रतिमाह होता है.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय (KVS) में टीचर कैसे बने?