वर्त्तमान समय में छोटे-बड़े लगभग सभी शहरों में बड़ी-बड़ी शॉपिंग मॉल खुल रहे हैं. जैसे-बिग बाजार, सिटी स्टाइल, सिटी मॉल, V Mart, रिलायंस मार्ट आदि. शॉपिंग मॉल में कपडे, जूते-चप्पल, ज्वेलरी एवं राशन सामग्री एक स्थान पर मिल जाती है, इसके अलावे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं भी मिल जाती है. अलग-अलग फ्लोर में अलग-अलग प्रकार की वस्तुएं होती है. एक मॉल की मैनेजमेंट हेतु, कई लोगों (employees) की आवश्यकता होती है. किसी भी मॉल में कम से कम दस से बीस एम्प्लोयी कार्यरत होते हैं. तो आज आप जानेंगे कि Mall me Job Kaise Paye? मॉल में जॉब पाने के लिए क्या करें?
शॉपिंग मॉल में जॉब पाने के लिए क्या करें?
मॉल में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप दसवीं पास करें. उसके बाद किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) पास करें. बारहवीं पास करने के बाद किसी भी शॉपिंग मॉल में जॉब के लिए आवेदन/ अप्लाई करना होगा. मॉल में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप अपना Resume बनाये. उसके बाद रिज्यूमे लेकर आवेदन करने के लिए मॉल के मैनेजमेंट ऑफिस में जाये और अपना रिज्यूमे जमा करें. और मॉल के manager से मिलिए, जो पूरी शॉपिंग मॉल का मैनेजमेंट करती है.
मैनेजमेंट ऑफिसर से job की बात करें. अगर मॉल में जॉब vacancy होगी तो, मैनेजमेंट ऑफिसर तुरंत उसी समय आपकी इंटरव्यू लेगी. अगर आपमें मॉल में काम करने की स्किल होगी, तो आपको तुरंत जॉब मिल जाएगी. या इंटरव्यू के लिए कोई डेट/ दिन भी दे सकती है. जिस तिथि को इंटरव्यू का समय दिया जायेगा, उस दिन मॉल जाकर मैनेजमेंट ऑफिस में इंटरव्यू देना होगा.
Mall me Job ke Liye Qualification
- उम्मीदवार कम से कम बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना चाहिए.
Shopping Mall me Job ke Liye Eligibility
- आवेदक कम से कम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.
- उम्मीदवार की गणित अच्छी होनी चाहिए. हिसाब-किताब करने आनी चाहिए.
- और उम्मीदवार की कम्युनिकेशन स्किल (बातचीत करने का तरीका) अच्छी होनी चाहिए.
- उम्मीदवार को हिंदी/ अंग्रेजी भाषा बोलने, समझने आनी चाहिए.
Mall me Job Kaise Paye? शॉपिंग मॉल में जॉब कैसे मिलता है?
- मॉल (shopping mall) में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप 12th पास करें.
- उसके बाद आप अपना Resume बनाये, जिसमें अपना नाम, पता, एजुकेशन क्वालिफिकेशन और अन्य स्किल लिखे, जो आपमें है.
- बारहवीं पास करने के बाद मॉल में जॉब के लिए आवेदन करना होगा.
- आप जिस शहर के mall में जॉब करना चाहते है, उस शॉपिंग मॉल में जाकर जॉब के लिए अप्लाई करें.
- सभी मॉल में एक मैनेजमेंट ऑफिस होता है, जहाँ मॉल का मेनेजर/ मैनेजमेंट ऑफिसर होता है.
- जॉब के लिए मॉल के management office में जाये और वहां अपना Resume जमा करें.
- रिज्यूमे जमा करने के साथ ही मेनेजर से job के लिए बात करें.
- अगर मॉल में Vacancy यानि कर्मचारी (employee) की आवश्यकता होगी, तो मॉल का मेनेजर तुरंत आपकी इंटरव्यू लेगी या इंटरव्यू के लिए कोई दूसरा दिन/ डेट देगी.
- इंटरव्यू में उम्मीदवार की ज्ञान और स्किल्स की जाँच होगी.
- अगर आपमें शॉपिंग मॉल में जॉब (काम) करने की स्किल होगी, तो तुरंत आपको जॉब मिल जाएगी.
- और अगले दिन से आप जॉब ज्वाइन कर सकते हैं.
Mall Employee ki Salary Kitni Hoti Hai?
मॉल में काम करने वाले कर्मचारियों (Employee) की सैलरी 8,000 रूपये से 15,000 रूपये प्रतिमाह होता है. अनुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी भी होता है. विभिन्न शहरों के विभिन्न शॉपिंग मॉल में एम्प्लोयी की सैलरी अलग-अलग होती है.
शॉपिंग मॉल में जॉब कैसे मिलता है?
इंटरव्यू के द्वारा शॉपिंग मॉल में जॉब मिलता है. सभी मॉल में मैनेजमेंट हेतु, एक मेनेजर होता है. जो पूरी मॉल का मैनेजमेंट कार्य करती है. मॉल का मेनेजर ही, मॉल के अन्य एम्प्लोयी को जॉब देती है. जो भी व्यक्ति मॉल में जॉब के लिए आवेदन करते हैं, उनका रिज्यूमे मॉल का मेनेजर देखता है. उसके बाद उस आवेदक को इंटरव्यू के लिए बुलाता है. इंटरव्यू लेने के बाद उस कैंडिडेट को मॉल में जॉब ऑफर करता है.
इसे भी पढ़ें- Call Centre me Job Kaise Paye?
This article of yours is very informative, I recommend this article to all my friends.