SSC CGL Syllabus in Hindi, SSC CGL ka Syllabus aur Exam Pattern, SSC CGL 2023 का सिलेबस

नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे SSC CGL ka Syllabus Kya Hai? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आपमें से लगभग सभी लोग एसएससी सीजीएल एग्जाम (SSC CGL Exam) का नाम सुने ही होंगें. सरकार एसएससी एग्जाम के माध्यम से कई सरकारी कर्मचारियों की भर्ती करती है. एसएससी सीजीएल एग्जाम के द्वारा स्नातक स्तरीय कर्मचारी का चयन होता है.

आपमें से काफी लोग सरकारी विभाग में कर्मचारी बनना चाहते होंगें. सरकारी विभाग में आयकर डिपार्टमेंट में ऑफिसर, इंस्पेक्टर या सचिवालय में क्लर्क बनना चाहते होंगें. इन विभागों में नौकरी पाने के लिए SSC CGL एग्जाम देना पड़ता है और एसएससी एग्जाम अच्छे अंकों में पास करना पड़ता है.

सरकारी विभाग में नौकरी पाने की इच्छा से आपमें से काफी लोग एसएससी CGL एग्जाम की तैयारी करते हैं और एसएससी सीजीएल एग्जाम देते हैं. लेकिन बहुत कम उम्मीदवार ही इस परीक्षा में सफल होते हैं. जो लोग पाठ्यक्रम के आधार पर तैयारी करते हैं, वही परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं. अगर आप एसएससी एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, तो आप सिलेबस के अनुसार तैयारी करें.

तो आज मैं आपको SSC CGL ka Syllabus Kya Hai? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप एसएससी सीजीएल एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कि SSC CGL Exam ka Exam Pattern Kya Hai? तो आप यह आर्टिकल SSC CGL Exam ka Syllabus 2021 अंत तक जरुर पढ़ें.

SSC CGL Kya Hota Hai?

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि SSC CGL Exam Kya Hota Hai? एसएससी (SSC full form) का पूरा नाम Staff Selection Commission होता है और CGL ka Full Form Combined Graduate Level (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) होता है. यह संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा होता है.

एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार विभिन्न विभागों में स्नातक स्तरीय कर्मचरियों की भर्ती करती है. यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होता है. SSC CGL Exam केवल ग्रेजुएट अभ्यर्थी ही दे सकते हैं. इस एग्जाम के माध्यम से सरकार कई विभागों में अधिकारी और कर्मचारी की भर्ती करती है.

इस एग्जाम के माध्यम से सरकार आयकर विभाग में इनकम टैक्स ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सचिवालय कर्मचारी, स्टेनोग्राफर, स्नातक स्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि रिक्ति पदों पर भर्ती करती है.

SSC CGL ka Exam Pattern Kya Hai? 

संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए SSC CGL ka Exam Pattern कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) निर्धारित करता है. एसएससी सीजीएल एग्जाम को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन चार चरणों में आयोजित करता है. इसे Tier- I, II, II & IV के नाम से जाना जाता है.

  1. Combined Graduate Level (Tier-I): संयुक्त स्नातक स्तरीय (टियर-I)
  2. Combined Graduate Level (Tier-II) संयुक्त स्नातक स्तरीय (टियर-II) 
  3. Descriptive Test (Tier-III) व्याख्यात्मक परीक्षा (टियर-III)
  4. Skill Test (Tier-IV): कौशल टेस्ट

SSC CGL Tier-I ka Exam Pattern

संयुक्त स्नातक स्तर टियर-I की परीक्षा ऑनलाइन होती है. इसमें कुल चार खंड होता है, प्रत्येक खंड से 25-25 प्रश्न होते हैं, कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. टियर-I में कुल 200 अंक निर्धारित होता है. सभी प्रश्न बहुविकल्पी होते हैं. प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित होता है.

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर-I एग्जाम के खंड 

  • जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning)
  • सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  • मात्रात्मक रुझान (Quantitative Aptitude)
  • इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन स्किल (English comprehension Skill)

SSC Combined Graduate Level (Tier-II) ka Exam Pattern 

टियर-II की परीक्षा कुल चार पेपर में होती है. प्रत्येक पेपर कुल 200-200 अंकों का होता है, प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है. Tier-II का एग्जाम भी Online होता है.

  • मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)
  • अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language & Comprehension)
  • सांख्यिकी (Statistics)
  • सामान्य अध्ययन (General Studies)

Tier-III ka Exam Pattern in Hindi

यह एग्जाम ऑफलाइन पेपर और पेन के माध्यम से होता है. इस परीक्षा को आप हिंदी या अंग्रेजी माध्यम से दे सकते हैं. इसमें निबंध और पत्र लेखन के व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं. कुल 100 अंकों का परीक्षा होता है और प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का निर्धारित होता है. विकलांग उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट का समय दिया जाता है.

टियर-IV एग्जाम का पैटर्न 

इसमें कौशल परीक्षण (Skill Test) होता है. कंप्यूटर ज्ञान का टेस्ट और डाटा एंट्री स्पीड का टेस्ट होता है.

SSC CGL Syllabus in Hindi

एसएससी सीजीएल का एग्जाम पैटर्न जानने के बाद अब हम करेंगे SSCL Exam ka Syllabus के बारे में. Tier-I, II, III & IV सभी में अलग-अलग विषय के प्रश्न होते हैं. सबसे पहले हम बात करेंगे SSC CGL Tier-I सिलेबस के बारे में.

SSC CGL Exam Tier-I ka Syllabus in Hindi 

General Intelligence & Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्क)

  • प्रतीकात्मक संख्या, संख्या वर्गीकरण
  • शारीरिक वर्गीकरण, शब्दार्थ श्रृंखला, संख्या श्रृंखला, चित्रात्मक श्रृंखला
  • शब्द निर्माण, समस्या समाधान, कोडिंग, डिकोडिंग
  • अन्तरिक्ष दृश्य, वेन डायग्राम, आरेखण
  • अनुक्रमण, पता मिलान, दिनांक और शहर मिलान, केंद्र कोड का वर्गीकरण
  • सामाजिक बुद्धि, गहन सोच, भावनात्मक बुद्धि

General Awareness (सामान्य जागरूकता)

  • इतिहास- हडप्पा सभ्यता, वैदिक सभ्यता, भारत का स्वतंत्रता आन्दोलन
  • भूगोल- देश और उनके भौगोलिक विवरण के बारे में, प्रसिद्ध बंदरगाह और हवाई अड्डा
  • राजनीति- प्रशासनिक, विधायी, न्यायपालिका, चुनाव, राजनितिक दल, भारतीय संविधान, मौलिक कर्तव्य
  • अर्थव्यवस्था- देश की अर्थव्यवस्था, बजट, मौद्रिक संस्थान
  • भौतिकी: प्रमुख आविष्कार और खोज
  • रसायन विज्ञान- परमाणु, अणु के लक्षण, गैसों
  • जीवविज्ञान- मानव शरीर के अंगों, पौधों में पोषण, रोग और उनके कारण
  • सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स

Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रुझान)

  • संख्या प्रणाली समस्याएँ, अनुपात, प्रतिशत, वर्गमूल, औसत ब्याज, लाभ और हानि, मिश्रण
  • समय और कार्य, दुरी, बीज गणित, रेखीय समीकरणों का रेखांकन, त्रिभुज और इनके केंद्र, वृत्त
  • कोण, शंकु, प्रिज्म, बहुभुज, क्षेत्र, गोलार्द्ध, समानांतर चतुर्भुज
  • संपूरक कोण, ऊंचाई और दुरी, डाटा विशेषण

English Comprehension Skill (अंग्रेजी बौद्ध कौशल )

  • Synonyms & Antonyms, One Word Substitution
  • Grammar Skill, spelling Error and Comprehension Passages

SSC CGL Tier-II ka Syllabus Kya Hai? 

Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रुझान)

  • संख्या प्रणाली समस्याएँ, प्रतिशत, अनुपात, वर्गमूल, औसत, लाभ और हानि
  • समय और दूरी, कार्य और समय, बीजगणित का पहचान, बहुभुज, त्रिकोण, शंकु, वर्ग
  • पाई चार्ट, आयतचित्र, ग्राफ

English Language and Comprehension (अंग्रेजी भाषा और समझ)

  • Synonyms, Antonyms, Spelling, Idioms & Phrases
  • Improvement of Sentences, Active/ Passive Voice, Verb, Direct/ Indirect Narration
  • Comprehension Passages

Statistics (सांख्यिकी)

  • गणना, डाटा वितरण, माध्य, माध्यक, बहुलक
  • विचलन, सह-सम्बन्ध, प्रतिगमन,संभाव्यता, सिद्धांत, वितरण
  • सूचकांक संख्या, नमुनाकरण सिद्धांत, समय सिद्धांत

General Studies (सामान्य अध्ययन)

  • Finance- वित्त और वित्त के बुनियादी ढांचे
  • Economics: Macro and Micro Economics, वृद्धि और विकास, बाजार, उत्पादन, मांग, पूर्ति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था, आर्थिक सुधार, बैंकिंग, आर्थिक क्षेत्र के सुधार में प्रौधोगिकी की भूमिका

एसएससी सीजीएल टियर-III का सिलेबस 

  • भाषा दक्षता, व्याकरण ज्ञान, शब्दावली उपयोग
  • हिंदी/ अंग्रेजी में निबंध, पत्र लेखन

Tier-IV ka Syllabus 

  • डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट, कंप्यूटर का ज्ञान,

कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय टियर-I, II की परीक्षा Online होती है. दोनों टियर में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. Tier- III का परीक्षा Offline होता है, इसमें व्याख्यात्मक (Descriptive type) प्रश्न होता है.

निष्कर्ष: SSC CGL Exam ka Syllabus Kya Hai?

तो दोस्तों, यही है SSC CGL ka Exam Pattern. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल SSC CGL ka Syllabus Kya Hai? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि SSC CGL ka Exam Pattern Kaisa Hota Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: JTET ka Syllabus Kya Hai? Jharkhand TET ka Exam Pattern Kya Hai?

 

1 thought on “SSC CGL Syllabus in Hindi, SSC CGL ka Syllabus aur Exam Pattern, SSC CGL 2023 का सिलेबस”

Leave a Comment

error: Content is protected !!