SSC MTS Job Kaise Paye? SSC MTS ke Liye Qualification, Age Limit/ SSC MTS ka Salary

एसएससी (SSC) यानि कर्मचारी चयन आयोग ने SSC MTS 2023 के लिए अधिसूचना जारी की हैं. तो आज हम जानेंगे कि SSC MTS ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? SSC MTS Job Kaise Paye?

SSC MTS Kya Hai?

एसएससी(SSC) यानि Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग), MTS (Multi Tasking Staff) की भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना जारी करती है, उस अधिसूचना को संक्षिप्त में SSC MTS लिखा जाता है.

SSC MTS Job Pane ke Liye Kya Kare?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC), मल्टी टास्किंग स्टाफ की जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें. उसके बाद जब multi tasking staff की वैकेंसी सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन प्रतिवर्ष SSC MTS Recruitment सूचना जारी करती है. जब एसएससी एमटीएस की notification आती है, उस समय ऑनलाइन apply करना होगा. उसके बाद एमटीएस सेलेक्शन से सम्बंधित Exam क्वालीफाई करना होगा.

योग्यता-SSC MTS ke Liye Qualification

  • अभ्यर्थी कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • एसएससी MTS लिए कम से कम दसवीं पास होना अनिवार्य है.

उम्र-सीमा- SSC MTS ka Age Limit

  • अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ OBC/ EWS) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.

SSC MTS Job Kaise Paye?

  • एसएससी MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास करें.
  • दसवीं कक्षा पास करने के बाद एसएससी एमटीएस के लिए अप्लाई करना होगा.
  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC) प्रतिवर्ष, SSC MTS Recruitment Notification जारी करती है.
  • जब एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ की एप्लीकेशन सूचना जारी करती है, उस समय online Apply करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा.
  • लिखित परीक्षा (Computer Based Test) अच्छे अंकों और अच्छी रैंक में उत्तीर्ण करनी होगी.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट क्वालीफाई करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा.
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के बाद मेरिट बनता है.
  • मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होता है.

वेतन- SSC MTS ka Salary Kitna Hota Hai?

एसएससी एमटीएस (SSC MTS) का शुरूआती सैलरी 18,000 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे अन्य कई भत्ते दी जाती है. समय और कार्यानुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी होती है.

SSC MTS ka Selection Process

लिखित परीक्षा (Computer Based Test) और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग, multi tasking staff का सेलेक्शन होता है. सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT Exam) होता है.कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट क्वालीफाई करने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. दस्तावेज सत्यापन के बाद सेलेक्शन होता है.

इसे भी पढ़ें- LDC Syllabus in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!