भारत सरकार देश की उच्च प्रशासनिक सेवा की पदों में अधिकारियों की नियुक्ति, सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से करती है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रति वर्ष Civil Service Exam आयोजित करती है. इस सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस आदि अधिकारी बनते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि UPSC Civil Service Exam ke Liye Qualification, Eligibility क्या होना चाहिए? तो आज आप जानेंगे UPSC ke Liye Qualification और Age Limit क्या होना चाहिए? के बारे में.
UPSC Civil Service Exam Kya Hai?
यूपीएससी यानि Union Public Service Commission (संघ लोक सेवा आयोग) होता है. जो देश में उच्च प्रशासनिक पदों ( IAS, IPS, IFS, IRS आदि) में नियुक्ति हेतु सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) का आयोजन करती है. यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम का आयोजन प्रति-वर्ष करती है, तीन चरणों में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित है. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), मुख्य परीक्षा (Mains) और इंटरव्यू (Interview).
UPSC ke Liye Qualification
- उम्मीदवार कम से कम किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम का attempt देने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है.
UPSC ke Liye Age Kitna Hona Chahiye?
- अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.
- एससी/ एसटी कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट होता है.
- ओबीसी (OBC) उम्मीदवार को अधिकतम उम्र-सीमा में 3 वर्ष छुट दिया जाता है.
- दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 10 वर्ष का छुट होता है.
UPSC Civil Service Exam Application Form Kaise Bhare?
- यूपीएससी Civil Service Exam के लिए एप्लीकेशन ऑनलाइन होता है.
- ऑनलाइन एप्लीकेशन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर कर सकते हैं.
- application के लिए यूपीएससी की वेबसाइट पर जाएँ, और एप्लीकेशन फॉर्म अच्छे से भरकर सबमिट करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फी पेमेंट करना होगा.
- सिविल सर्विस एग्जाम का ऑनलाइन आवेदन के लिए लगभग तीन सप्ताह का समय दिया जाता है.
UPSC Application Fees Kitna Hai?
- General/ EWS/ OBC पुरुष कैंडिडेट (male) के लिए एप्लीकेशन फीस Prelims Exam फीस-100 रूपये, Mains exam फीस 200 रूपये
- ST/ SC/ PwD उम्मीदवार और सभी महिला उम्मीदवारों (all female) के लिए किसी भी प्रकार की कोई एप्लीकेशन फीस नहीं होती है.
UPSC Civil Service Exam ka Pattern
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है. प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), द्वितीय चरण में मुख्य परीक्षा (Mains) और अंतिम तृतीय चरण में साक्षात्कार (Interview) होता है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रारंभिक परीक्षा होती है. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा होता है. और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों का मेरिट बनता है. मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होता है.
UPSC Prelims Exam ka Pattern
prelims एग्जाम में दो पेपर होता है. दोनों पेपर कुल 200-200 अंकों की होती है. दोनों प्रश्न-पत्रों में वैकल्पिक प्रश्न (Objective Type Question) पूछे जाते है. प्रत्येक प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है. प्रारंभिक परीक्षा का पेपर क्वालीफाइंग होता है, इसका अंक मेरिट में जुड़ता.
पेपर-I सामान्य योग्यता परीक्षा (General Ability Test)- इस प्रश्न-पत्र में सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, सामान्य विज्ञान, पर्यावरण, भारत का इतिहास, भारतीय राजनितिक और शासन प्रणाली, और भूगोल विषयों से वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं.
पेपर- II सिविल सर्विस एप्टीटूट टेस्ट (Civil Service Aptitude Test)- दुसरे प्रश्न पत्र में भी वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है. इसमें सामान्य मानसिक योग्यता, समझ और तार्किक प्रश्न होता है.
UPSC Mains Exam ka Pattern
मुख्य परीक्षा (mains) में कुल 9 पेपर होता है. प्रथम दो पेपर क्वालीफाइंग होता है, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होता है. इनका अंक नहीं जुड़ता है. केवल सात पेपर का अंक मेरिट में जुड़ता है, जो कुल 1750 अंकों की होती है. सभी पेपर में वर्णात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित है. एक पेपर में 25 से 30 प्रश्न होते है, कुल मिलाकर लगभग 200 प्रश्न होते हैं.
Mains Exam Paper
- पेपर-I भारतीय भाषा (Indian Language)
- पेपर-II अंग्रेजी भाषा (English Language)
- Paper-III निबंध (Essay)
- सामान्य अध्ययन पेपर-I (General Studies)
- सामान्य अध्ययन पेपर-II (General Studies)
- General Studies Paper-III
- General Studies paper-IV
- Optional Paper-I (वैकल्पिक विषय)
- Optional Paper- II (वैकल्पिक विषय)
इसे भी पढ़ें- NEET Exam ke Liye Eligibility, Qualification
Mujhe IPS officer ki taiyari karna hai