Google में जॉब कैसे पायें? Google me Job ke Liye Qualification, Yogyata, Salary

आज के समय में लगभग सभी कोई गूगल के बारे में जानते हैं. गूगल सबसे बड़ी सर्च इंजन है, इसके साथ ही विश्व में सबसे बड़ी इन्टरनेट कंपनी है. जब भी हमें  किसी भी चीज के बारे में जानकारी जनानी होती है, तो हम तुरंत Google search करते हैं. गूगल के माध्यम से तुरंत किसी भी चीज की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं. तो आज आप जानेंगे कि Google me Job Kaise Paye? Google Job ke Liye Qualification क्या होना चाहिए?

Google Kya Hai?

गूगल सबसे बड़ी search engine है, इसके साथ ही पुरे विश्व में सबसे बड़ी इन्टरनेट कंपनी है. गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र में पूँजी लगायी है.

यह कई प्रकार की प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज के क्षेत्र में काम करती है. गूगल को एप्पल, एमाज़ॉन, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के साथ सूचना प्रौद्योगिकी के बिग फाइव में से एक माना जाता है. गूगल किसी भी चीज की जानकारी तुरंत सेकंडों में देती है. जब भी हमें किसी चीज के बारे में जानकारी जाननी होती है, तो हम तुरंत गूगल सर्च करते हैं. 

गूगल में जॉब पाने के लिए क्या करें?

गूगल कंपनी में जॉब पाने के लिए सबसे आपको गूगल जॉब रोल के बारे में जाननी होगी. आपको देखना होगा कि आप किस जॉब में जाना चाहते हैं, और उस जॉब से सम्बंधित Qualification और स्किल्स आपके पास है या नहीं. गूगल की जॉब रोल के बारे में जानने के बाद जॉब के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.careers.google.com पर अप्लाई कर सकते हैं. आपके पास गूगल की जॉब सम्बंधित जो भी स्किल्स और शैक्षणिक योग्यता है, उस जॉब पोस्ट के अप्लाई कर सकते हैं.

यदि आप IIT की पढाई कर रहे हैं या ग्रेजुएशन करने के बाद MBA कर रहे हैं, तो आप Google में Internship करके जॉब पा सकते हैं. लगभग सभी कॉलेज में summer internship होता है, जिसमें कई अलग-अलग कम्पनियाँ नए ग्रेजुएट्स को इंटर्नशिप के लिए सिलेक्ट करती है और इंटर्नशिप के तौर पर दो-तीन माह की जॉब देती है. इंटर्नशिप के दौरान आपका अच्छा प्रदर्शन रहा, तो आपको जॉब मिल जाएगी.

Google me Job ke Liye Qualification

  • आवेदक कम से कम किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार जिस क्षेत्र या पोस्ट में गूगल में जॉब पाना चाहते हैं, उससे सम्बंधित उनके पास Graduation degree/ Bachelor degree होनी चाहिए.
  • अगर आप मैनेजमेंट वर्क करना चाहते हैं, तो आपके पास MBA डिग्री होनी चाहिए.
  • गूगल में कई तरह की जॉब होती है, सभी के अलग-अलग qualification होती है.

गूगल में जॉब के लिए योग्यता

  • अभ्यर्थी के पास गूगल की जॉब से सम्बंधित ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार को Computer का सम्पूर्ण का ज्ञान होना चाहिए.
  • अंग्रेजी भाषा का आनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी की mathematics, Reasoning अच्छी होनी चाहिए.
  • गूगल में जॉब पाने के लिए उम्मीदवार को intelligent होना जरुरी है.

Google me Job Kaise Paye?

  • गूगल में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप गूगल की ऑफिसियल वेबसाइट www.careers.google.com जाएँ.
  • वेबसाइट के जॉब वैकेंसी सेक्शन में जाएँ, वहां कई तरह की जॉब उपलब्ध होगी.
  • Google Job Requirements में आप अपनी skills और qualification से सम्बंधित जॉब डिटेल्स को देखें.
  • और अपनी योग्यता की जॉब के लिए apply करें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म में सभी डिटेल जानकारी भरें और Resume अपलोड करें.
  • Resume के आधार पर सभी जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म में भरना होगा.
  • गूगल अभ्यर्थी की रिज्यूमे के आधार इंटरव्यू के लिए बुलाती है.
  • अगर आप Google  job के योग्य होंगे, तो आपको interview के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू में उत्तीर्ण होंगे, तो आपको गूगल में जॉब मिल जाएगी.
  • अगर आप IIT की पढाई कर रहे हैं, या MBA कर रहे हैं, तो आप Internship/ placement के द्वारा भी गूगल में जॉब पा सकते हैं.
  • गूगल कुछ यूनिवर्सिटीज के छात्रों को placement के द्वारा भी जॉब देती है.
  • इसके अलावे internship के द्वारा भी गूगल में जॉब पा सकते हैं.
  • गूगल कई कॉलेज/ यूनिवर्सिटी से छात्रों को इंटर्नशिप के लिए सिलेक्ट करती है, और दो-तीन महीने की इंटर्नशिप कराती है.
  • दो-तीन महीने के इंटर्नशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जॉब देती है.

Google Job me Salary Kitna Hota Hai?

गूगल जॉब में 6 लाख रूपये से लेकर 20-25 लाख रूपये प्रति वर्ष/ सालाना सैलरी शुरूआत में मिल सकता है. placement के समय अगर आप साक्षात्कर्ता (interviewer) को खुश कर देते हैं, तो आपको इससे अधिक सैलरी मिल सकती है. कुछ महीने/वर्ष जॉब करने के बाद आपकी कार्य और experience के अनुसार सैलरी बढती रहेगी.

इसे भी पढ़ें- CEO Kaise Bane?

2 thoughts on “Google में जॉब कैसे पायें? Google me Job ke Liye Qualification, Yogyata, Salary”

Leave a Comment

error: Content is protected !!