AAI Junior Executive (ATC) Syllabus in Hindi एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव का सिलेबस 2023

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) ने Junior Executive (Air Traffic Control) की भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना जारी की है. अगर आप एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव (एटीसी) के लिए अप्लाई किये हैं, तो भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए AAI Junior Executive (ATC) ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर समझें. तो आज हम जानेंगे AAI Junior Executive ka Syllabus 2023 के बारे में. AAI Junior Executive Syllabus in Hindi.

AAI Junior Executive ka Syllabus 2023

एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव (एटीसी) परीक्षा दो चरण में आयोजित होगी, कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा (CBT) और दस्तावेज सत्यापन. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का प्रश्न-पत्र दो भाग में विभाजित होगा. प्रत्येक भाग में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा.

AAI JE ATC Exam Pattern in Hindi

  • कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा (CBT) का प्रश्न पत्र दो भाग में बंटा होगा, part- A और part-.B.
  • प्रत्येक पार्ट में 60 प्रश्न होगा, कुल मिलाकर 120 प्रश्न होगा.
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective type question) प्रकार का होगा.
  • प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर लिए 01अंक निर्धारित होगा.
  • सीबीटी परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होगा.
  • गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा.
Part (भाग)Subject (विषय)Total Marks (कुल अंक)No. of Question (प्रश्नों की संख्या))Exam Time (अवधि)
Part-AGeneral English (सामान्य अंग्रेजी)2060120 minute (2 घंटे)
General Intelligence/ Reasoning (सामान्य बुद्धि/ तर्क)15
General Aptitude/ Numerical Ability (सामान्य योग्यता/ संख्यात्मक योग्यता)15
General Knowledge/ Awareness  (सामान्य ज्ञान/ जागरूकता)10
Part-BPhysics (भौतिक विज्ञान)6060
Mathematics (गणित)
Total120120

AAI Junior Executive (ATC) Syllabus in Hindi

एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव सीबीटी का पार्ट ‘ए’ एवं पार्ट ‘बी‘ का सिलेबस कुछ इस प्रकार है,

Part-A का सिलेबस

General Knowledge/ Awareness

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स (Current affairs)
  • इतिहास (History)
  • भूगोल (Geography)
  • राजनीति (Polity)
  • अर्थव्यवस्था (Economy)

General Intelligence/ Reasoning

  • समानताएं और अंतर (similarities and Differences)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangements)
  • सम्बन्ध अवधारणा (Relationship concepts)
  • अनुक्रम और श्रृंखला (Sequence and Series)
  • ऑर्डर और रैंकिंग (Order and Ranking)
  • दिशा बोध (Direction Sense)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding Decoding)

Numerical ability/General Aptitude

  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • दशमलव (Decimal)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • छूट (Discount)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (SI & CI)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • संभाव्यता (Probability)
  • सांख्यिकी (Statistic)

English

  • Reading Comprehension
  • Vocabulary
  • English Grammar
  • Cloze test
  • Error correction
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Idioms and Phrases

Part- B का सिलेबस- AAI Junior Executive (ATC) Syllabus in Hindi

Physics

  • आधुनिक भौतिकी
  • तरंगें और प्रकाशिकी
  • अदिश और सदिश
  • थर्मल भौतिकी
  • स्टैटिक्स और डायनेमिक्स
  • प्रकाशिकी
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों
  • विद्युत
  • चुम्बकीय तरंगें
  • बिजली
  • चालू बिजली
  • चुंबकत्व के साथ गतिमान आवेश
  • गति के नियम
  • इलेक्ट्रोस्टाटिक्स

Mathematics

  • द्विघात समीकरण
  • संभावना
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • द्विपद प्रमेय
  • विभेदक समीकरण
  • भेदभाव
  • त्रिविमीय ज्यामिति

इसे भी पढ़ें- Cabin Crew Kaise Bane? Qualification, Height

Leave a Comment

error: Content is protected !!