IB MTS ke Liye Qualification, Salary, IB MTS Kaise Bane?

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की रिक्ति पद में भर्ती हेतु, आईबी एमटीएस जॉब अधिसूचना जारी की है. अगर आप एमटीएस जॉब में रूचि रखते हैं, आवेदन करके आईबी एमटीएस बन सकते हैं. तो आज हम जानेंगे कि IB MTS ke Liye Qualification, योग्यता क्या है? IB MTS Kaise Bane? के बारे में. IB MTS ka Salary कितना है?

आईबी एमटीएस की योग्यता-IB MTS Eligibility Criteria in Hindi

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए.
  • और अधिकतम उम्र 27 वर्ष होना चाहिए.
  • उम्मीदवार कम से कम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.

IB MTS ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष होना चाहिए.

IB MTS Kaise Bane?

  • आईबी में एमटीएस बनने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
  • 10वीं पास करने के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आवेदन करें.
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो, एमटीएस की रिक्तियों में भर्ती हेतु समय-समय MTS Job अधिसूचना जारी करती है.
  • जब IB MTS Recruitment सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा) में शामिल होना होगा.
  • और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद इंटरव्यू पास करना होगा.
  • इंटरव्यू पास करने एमटीएस पद में सेलेक्शन होगा.

वेतन- IB MTS ka Salary Kitna Hai?

आईबी एमटीएस का बेसिक सैलरी 18,000-56,900 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के साथ ही सरकारी भत्ते और लाभ मिलती है.

IB MTS ka Selection Process Kya Hai?

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), वर्णात्मक लिखित परीक्षा (Descriptive type test) और साक्षात्कार (Interview) के द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) एमटीएस का सेलेक्शन होता है.

सबसे पहले कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होती है. उसके बाद सीबीटी में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का डिस्क्रिप्टिव टाइप टेस्ट होता है. फिर अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है.

इसे भी पढ़ें- SSC MTS Job Kaise Paye? Qualification, Salary

Leave a Comment

error: Content is protected !!