आप सभी टीवी चैनल में सीआइडी देखते होंगे. सीआइडी पुलिस बलों का की एक रूप होता है. यह जानने के बाद आपके मन में एक सवाल होगा कि CID Officer Kaise Bane? पुलिस बलों का ही एक रूप सीआइडी ऑफिसर का होता है. यह पुलिस विभाग की सबसे महत्वपूर्ण एजेंसी है. सीआइडी ऑफिसर बहुत अधिक संवेदनशील अपराधों की जाँच गुप्त माध्यम से करती है.
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि CID Officer Kaise Bante Hai? सीआइडी भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेंसी है. जो देश में होने वाले गंभीर अपराधों का जाँच करता है. रेप, मर्डर, डकैती जैसे संवेदनशील अपराधों का जाँच गुप्त माध्यम से करता है. गुप्त तरीके से सीआइडी अपराधी का खोज करता है. वर्त्तमान समय में अधिकतर विद्यार्थी सीआइडी में करियर बनाना चाहते हैं.
अगर आपका भी लक्ष्य सीआइडी ऑफिसर बनना हैं और यह जानना चाहते हैं कि CID Officer ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? CID Officer ke Liye Height कितनी होनी चाहिए? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
CID Kya Hota Hai?
सीआइडी किसी राज्य का जाँच एजेंसी होता है. यह राज्य के अपराधारिक मामलों की जाँच करती है. देश-दुनिया में प्रतिदिन कई अपराध होता है. कहीं चोरी, अपहरण, रेप, मर्डर, तो कहीं डकैती. इन अपराधों की जाँच सीआइडी ऑफिसर गुप्त तरीके से करती है. यह किसी राज्य के पुलिस बल का खुफिया विभाग होता है.
CID ka Full Form Crime Investigation Department होता है. हिंदी में इसे ‘अपराधिक जाँच विभाग’ के नाम से जाना जाता है. क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट देश में होने वाले सभी अपराधिक मामलों की जाँच करती है. इसका संचालन राज्य सरकार या हाई कोर्ट करती है. इसकी स्थापना ब्रिटिश सरकार ने की थी.
CID Officer ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) पास होना चाहिए.
- और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक (Graduation) पास होना चाहिए. .
- अगर आप सीआइडी में अच्छी पोस्ट पाना चाहते हैं, तो आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
CID Officer ke Liye Yogyata Kya Chahiye?
- अभ्यर्थी के पास स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 20वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में 3 वर्ष का छुट मिलता है.
- एससी/ एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट है.
- उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
CID Officer ke Liye Height
- सीआइडी ऑफिसर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार का हाइट 165 cm होना चाहिए.
- और महिला अभ्यर्थी का Height 150 cm होना चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार का सीना 75 cm होना चाहिए.
- आपकी आँखों की रोशनी अच्छी होनी चाहिए.
- आँखों की रौशनी 6/6 होना चाहिए.
CID Officer Kaise Bane?
- सीआइडी ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम में 12th पास करना होगा.
- बारहवीं कक्षा पास करने के बाद किसी भी सब्जेक्ट में Graduation पास करना होगा.
- ग्रेजुएशनपास करने के बाद यूपीएससी एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा.
- क्योंकि CID Officer ki Bharti यूपीएससी एग्जाम के माध्यम से होता है.
- जब UPSC Exam के लिए Application Form निकलता है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) पास करना होगा.
- लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट होता है.
- शारीरिक जाँच में हाइट, व सीना की माप होती है.
- Physical Test में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
- इंटरव्यू क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का चयन सीआइडी ऑफिसर के लिए होता है.
Army Kaise Bane? Army ki Taiyari Kaise Kare?
CID Officer ki Salary Kitni Hoti Hai?
सीआइडी ऑफिसर कि सैलरी 90000 रूपये से 500000 रूपये तक होती है. वेतन के अलावे अन्य भत्ता मिलता है, जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता एवं आवास किराया भत्ता. कार्य का अनुभव होने पर वेतन में वृद्धि होता है. जैसे-जैसे अनुभव होता है, वैसे-वैसे वेतन में बढ़ोतरी होता है. CID Officer Kaise Bane? ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि सीआइडी ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है. इनकी सैलरी अच्छी खासी होती है, इतना सैलरी मिलता है कि लक्ज़री जीवन जी सकते हैं.
CID Officer ka Kya Kaam Hota Hai?
सीआइडी ऑफिसर का काम अपराधिक मामलों की जाँच करना होता है. इनका काम राज्य में होने वाले सभी अपराधिक मामलों की जाँच करना होता है. जैसे, चोरी डकैती, अपहरण, मर्डर, रेप जैसे अपराधों की जाँच करना. वर्त्तमान समय में प्रतिदिन कई अपराध होते हैं, इन अपराधों की जाँच सीआइडी गुप्त या खुफिया तरीके से करती है.
CID Officer ki Bharti Kaise Hoti Hai?
सीआइडी ऑफिसर की भर्ती UPSC Exam के माध्यम से होती है. इनका चयन संघ लोक सेवा आयोग लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से करती है. CID Officer ke Liye Qualification क्या होना चाहिए. यह जानने के बाद आपके मन एक प्रश्न होगा कि सीआइडी ऑफिसर का सिलेक्शन कैसे होता है?
लिखित परीक्षा (Written Exam):
यह प्रथम चरण की परीक्षा होती है, इसमें दो पेपर होते हैं. पेपर I में कुल 200 अंकों का प्रश्न होता है, प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है. पेपर II कुल 400 अंकों का होता है. प्रश्नों को हल करने के लिए 4 घंटे का समय निर्धारित होता है. दोनों पेपर में Negative Marking का प्रावधान है. गलत उत्तर देने पर अंक काट लिया जायेगा.
शारीरिक जाँच (Physical Test):
लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक जाँच होता है. इसमें उम्मीदवार का हाइट, सीना का माप होता है. शारीरिक जाँच में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
साक्षात्कार (Interview):
लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के बाद इंटरव्यू होता है. फिजिकल टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट के लिए होता है.
CID Exam ka Syllabus Kya Hai?
- सामान्य जागरूकता
- सामान्य बुद्धि
- मात्रात्मक योग्यता
- अंग्रेजी का समझ
तो, यही है CID ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल CID Officer Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि सीआइडी ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.
इसे भी पढ़ें: CRPF Kaise Bane? CRPF ke Liye Yogyata
बहुत ही बढ़िया जानकारी , ऐसे ही लोगो को जानकारी देते रहे
Very useful article
CID bana ka liya 12 th class ma kon se subject sa paas hona chahiye.
Hello priya ji cid ke bare mein puri jankari de sakti ho kesa sillabus hota hai
Sir ham 10th pass Hain aur hame cid off… Banna hai kaise बनेंगे
CID bana ka liya 12 th class ma kon se subject sa paas hona chahiye
CID ki naukari mein main bhi lagna chahta hun aur Desh ke liye karna