Patwari ke Liye Qualification: Patwari Kaise Bane? पटवारी का क्या काम होता है?

आप सभी पटवारी का नाम सुने होंगे. और आपको मालूम होगा कि ग्रामीण क्षेत्रों की भूमि का रिकॉर्ड रखने के लिए पटवारी होता है. यह जानने के बाद आपके मन में एक सवाल होगा कि पटवारी कैसे बनते हैं? Patwari ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? पटवारी राजस्व विभाग में ग्रामीण क्षेत्र का अधिकारी होता. यह गाँवों की भूमि का हिसाब-किताब रखता है.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Patwari Kaise Bane? एक पटवारी के अंतर्गत कई गाँव होता है, सभी गाँवों की भूमि का हिसाब रखता है. गाँवों में बेची गई जमीन व खरीदी गई भूमि की पूरी जानकारी रखता है. विभिन्न क्षेत्रों में पटवारी को भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता है. जैसे, लेखपाल, कारनामा अधिकारी, राजस्व अधिकारी.

यदि आप राजस्व विभाग में पटवारी बनना चाहते हैं और यह जानना चाहते है कि Patwari ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Patwari ki Salary Kitni Hoti Hai? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

Patwari Kya Hota Hai? 

पटवारी राजस्व विभाग का अधिकारी होता है. यह ग्राम स्तर का अधिकारी होता है. इनके अंतर्गत एक से अधिक कई गाँव होते हैं, इन सभी गांवों की भूमि की जानकारी  रखता है. प्रत्येक गाँव की भूमि का रिकॉर्ड रखता है. किस आदमी के पास कितना जमीन है, कौन जमीन बेचा एवं कौन ख़रीदा इन सभी का रिकॉर्ड रखता है.

पटवारी का काम गाँव की भूमि का रिकॉर्ड होता है. भूमि का बंटवारा, स्थानांतरण करना, भूमि अभिलेख तैयार करना. बेची गई जमीन व खरीदी गई जमीन का अभिलेख तैयार करना.

Patwari ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? 

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं 12th पास होना चाहिए.
  • और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/ इंस्टिट्यूट से कंप्यूटर कोर्स किया हो.
  • 1 वर्ष का कंप्यूटर में डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.

Patwari ke Liye Age Limit 

  • पटवारी के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए.
  • और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित है. इससे अधिक उम्र नहीं होना चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छुट दिया जाता है.

Patwari Kaise Bane?

  • पटवारी बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) पास करना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में Graduation पास करना होगा.
  • ग्रेजुएशन के बाद या इससे पहले कंप्यूटर कोर्स करना होगा.
  • एक वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स करना होगा.
  • स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद पटवारी एग्जाम की तैयारी करनी होगी.
  • एग्जाम की तैयारी करने के बाद Patwari Job के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर राजस्व विभाग में पटवारी भर्ती के लिए Notification निकलता है.
  • जब Patwari Vacancy निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद Patwari Exam  होता है.
  • सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है.
  • लिखित परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • Written Exam पास करने के बाद Document Verification के लिए बुलाया जाता है.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति पत्र मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Tahsildar Kaise Bane? Tahsildar ke Liye Yogyata 

Patwari ki Salary Kitni Hoti Hai?

पटवारी की सैलरी 5,200 रूपये से 20,200 रूपये प्रतिमाह तक होती है. Patwari Kaise Bane? यह जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि Patwari ki Salary Kitni  Hai? पटवारी का वेतन अच्छा खासा होता है. इसके अलावे उन्हें अन्य सुविधाएँ मिलती है. वेतन के साथ ही अन्य भत्ता भी मिलता है.

सभी राज्यों में पटवारी का वेतन अलग-अलग निर्धारित होता है. इनका वेतन राज्य पर निर्भर करता है. अनुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी भी होता है.

Patwari ka Kya Kaam Hota Hai?

  • पटवारी का मुख्य काम पुरे गाँव की भूमि का रिकॉर्ड रखना होता है.
  • यह राजस्व अभिलेखों का हिसाब रखता है.
  • भूमि का क्रय-विक्रय का रिकॉर्ड रखना.
  • गाँव में बेची गई जमीन और गाँव में खरीदी गई जमीन की पूरी जानकारी रखना.
  • आपदा के दौरान, आपदा प्रबंधन अभियान में सहयोग देना.
  • वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन एवं जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बनवाने में आवेदकों की सहायता करना.

Patwari ka Selection Kaise Hota Hai?

पटवारी का सिलेक्शन लिखित परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से होता है. राजस्व विभाग में पटवारी की भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होता है. लिखित परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना पड़ता है. परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है. सभी जरुरी दस्तावेजों की जाँच होती है. Document Verification होने के बाद  नियुक्ति पत्र मिलता है. किसी ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी पद के लिए नियुक्ति होता है.

Patwari Exam ka Pattern Kya Hai?

Patwari ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? ये जानने के बाद आपके मन में प्रश्न होगा कि पटवारी एग्जाम का पैटर्न क्या है. लिखित परीक्षा में कुल 100 वैकल्पिक प्रश्न (Objective Question) होता है. परीक्षा का समय 1 घंटा 30 मिनट निर्धारित होता है.

लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र पांच विषयों का होता है. हिंदी, अंग्रेजी सहित पांच विषय से प्रश्न आता है.

Patwari Banne ke Liye Kya Kare? 

तो, यही है Patwari ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Patwari Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे समझ में भी आ गया होगा कि Patwari ke Liye Age Limit क्या है? Patwari ka Kya Kaam Hota Hai? और पटवारी की सैलरी कितनी होती है?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: Lekhpal Kaise Bane? Lekhpanl ke Liye Yogyata 

2 thoughts on “Patwari ke Liye Qualification: Patwari Kaise Bane? पटवारी का क्या काम होता है?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!