CISF Constable Syllabus in Hindi, CISF Constable ka Exam Pattern, Syllabus

वर्त्तमान समय में अधिकतर छात्र-छात्राएं सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फाॅर्स (CISF) में शामिल होना चाहते हैं. कई स्टूडेंट्स दसवीं कक्षा पास करने के बाद सीआइएसएफ कांस्टेबल एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि सीआइएसएफ लिखित परीक्षा में किस तरह का प्रश्न होता है? CISF Constable ka Syllabus in Hindi. 

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि CISF Constable ka Syllabus aur Exam Pattern क्या है? सीआइएसएफ कांस्टेबल एग्जाम का आयोजन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) करती है. सीआइएसएफ कांस्टेबल लिखित परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, मैथमेटिक्स, रीजनिंग एबिलिटी और Analytics aptitude विषय का प्रश्न होता है. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होता है. चार विकल्पों में से एक सही विकल्प का चयन करके उत्तर देना होता है.

अगर आप भी सीआइएसएफ कांस्टेबल में शामिल होने के लिए सीआइएसएफ कांस्टेबल एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि CISF Constable Exam ka Syllabus Kya Hai? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

CISF Kya Hai?

सरकारी औद्योगिक संस्थानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सीआइएसएफ की स्थापना 1969 में हुई थी. सीआइएसएफ गृह मंत्रालय के अधीन होता है. CISF ka Full Form ‘Central Industrial Security Force‘ होता है. हिंदी में इसे ‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल’ कहा जाता है. सीआइएसएफ को औद्योगिक संस्थानों, परमाणु संस्थानों, बंदरगाहों, हवाई अड्डों, की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है.

CISF Constable ka Syllabus, Exam Pattern

सीआईएसएफ कांस्टेबल परीक्षा आयोजन Central Industrial Security force करती है. CISF Constable एग्जाम कुल 100 अंकों का होता है. परीक्षा का पेपर चार खण्डों में विभाजित होता है, जनरल अवेयरनेस, एलेमेंट्री मैथमेटिक्स, एनालिटिक्स एबिलिटी और जनरल इंग्लिश. प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न होता है, कुल मिलाकर 100 प्रश्न होता है. परीक्षा का समय कुल 120 मिनट निर्धारित होता है. सभी प्रश्न Objective type के होते हैं, चार विकल्प दिया जाता है, उनमें से एक सही विकल्प चुनकर उत्तर देना होता है.

CISF Constable ka Exam Pattern 
विषय कुल प्रश्नों की सख्या  कुल अंक समय 
General Awareness2525 120 मिनट 
Elementary Mathematics2525
Analytical Ability2525
General English2525
कुल100100

CISF Constable Syllabus in Hindi

सीआईएसएफ कांस्टेबल एग्जाम का पेपर चार खण्डों में होता है, जनरल अवेयरनेस, एलेमेंट्री मैथमेटिक्स, एनालिटिक्स एबिलिटी और जनरल इंग्लिश.

General Awareness (सामान्य जागरूकता)

  • अर्थव्यवस्था, बैंकिंग
  • बजट और पंचवर्षीय योजनाएं
  • अर्थव्यवस्था से सम्बंधित विषय
  • महत्वपूर्ण वित्तीय और आर्थिक समाचार
  • सामान्य राजनीति विषय
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • आविष्कार और खोजें
  • इतिहास की घटनाएं
  • खेल और एथलेटिक्स से सम्बंधित विषय
  • भारत और उनके पडोसी देश
  • देश और राज्यधानियां
  • भारत के राज्यधानी से सम्बंधित विषय
  • भारतीय संस्कृति
  • भूगोल से सम्बंधित विषय
  • भारतीय संविधान
  • पुस्तकों से सम्बंधित विषय
  • करंट अफेयर्स
  • भारतीय भाषा
  • मुद्रा से सम्बंधित विषय
  • राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय पुरस्कार

इसे भी पढ़ें: Goods Guard Kaise Bane?

Elementary Mathematics (प्रारंभिक गणित)

  • अंकगणित
  • बुनियादी अंकगणित
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • संख्याओं के बीच सम्बन्ध
  • दशमलव और भिन्न
  • बीजगणित
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • विश्लेषण
  • समानताएं और अंतर
  • क्षेत्रमिति
  • अनुपात और समय
  • समय और दुरी
  • कार्य और समय
  • त्रिकोणमिति
  • ज्यामिति
  • समस्या समाधान

Analytics Ability (विश्लेषण क्षमता)

  • द्विघात समीकरण
  • सरलीकरण
  • सरल समीकरण
  • संख्याओं से सम्बंधित समस्या
  • औसत विषय
  • अनुपात और अनुपात
  • प्रतिशत
  • LCM और HCF
  • समय और कार्य
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • साधारण ब्याज
  • लाभ और हानि
  • समय और दुरी
  • क्षेत्रफल
  • नावें और धाराएं
  • ट्रेन से सम्बंधित समस्या
  • दौड़ और खेल
  • सूचकांक और सर्ड्स
  • संख्याएं और उम्र
  • क्षेत्रमिति
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन

General English (सामान्य अंग्रेजी)

  • Sentence Structure Making
  • Parts of Speech
  • Tenses
  • Voice Change
  • Narration
  • Subject-Verb Agreement
  • Articles
  • Singular and Plural Number
  • Synonyms, Antonyms
  • Comprehension Reading Topic
  • Basics of the English Language
  • Strong English Vocabulary

CISF Exam ka Syllabus 2021

तो, यही है CISF Constable ka Exam Pattern. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल CISF Constable ka Syllabus Kya Hai? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से मालूम भी चल गया होगा कि सीआइएसएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का सिलेबस कैसा होता है? CISF Constable Exam ka Syllabus क्या है?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: Indian Navy ka Syllabus Kya Hai?

2 thoughts on “CISF Constable Syllabus in Hindi, CISF Constable ka Exam Pattern, Syllabus”

Leave a Comment

error: Content is protected !!