Fashion Designer Kaise Bane? Fashion Designer ke Liye Qualification: फैशन डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है?

आप सभी फैशन डिज़ाइनर का नाम सुने होंगें. एक फैशन डिज़ाइनर नयी-नयी पोशाकों का डिजाईन तैयार करती है. हम सभी  जितने भी कपडें पहनते हैं, उन सभी का डिजाईन फैशन डिज़ाइनर तैयार करती है. फैशन डिज़ाइनर द्वारा बनायीं गयी डिजाईन के अनुरूप ही कारीगर कपडें बनाती है. यदि कपड़ो को देखकर आपके दिमाग में भी तरह तरह के डिज़ाइन आते हैं और आपमें क्रिएटिविटी का गुण हो, तो आप फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं. रचनात्मक व्यक्तियों के लिए  फैशन डिजाइनिंग काफी अच्छा करियर विकल्प है. यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Fashion Designer Kaise Bane? फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए क्या करें?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Fashion Designer Kaise Bane? आज के समय में अधिकांश व्यक्ति फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन यह इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपमें रचनात्मकता (Creativity) का गुण होना चाहिए. इसके साथ ही फैशन डिजाइनिंग कोर्स की पढाई करनी होगी. बारहवीं कक्षा पास करने के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना होगा, इसके अलावे फैशन डिजाइनिंग कंपनी में इंटर्नशिप करनी होगी. इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आप फैशन डिज़ाइनर का काम कर सकते हैं.

अगर आप कपड़ों के डिजाईन में क्रिएटिव हैं और जानना चाहते हैं कि Fashion Designing me Career Kaise Banaye? Fashion Designer ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

Fashion Designer Kise Kahte Hai? 

जो व्यक्ति नयी-नयी ट्रेंडिंग के Dress, कपडें, जूते आदि फैशन से सम्बंधित वस्तुओं का डिजाईन तैयार करते हैं, उन्हें फैशन डिज़ाइनर कहा जाता है. फैशन डिज़ाइनर नई-नई Latest Design के कपड़ों का डिजाईन बनाते हैं. फैशन डिज़ाइनर का काम कपडें बनाना नहीं होता है, इन्हें केवल कपड़ों का डिजाईन तैयार करना होता है. डिजाईन के अनुरूप कारीगर कपड़ों को तैयार करते हैं.

एक फैशन डिज़ाइनर कपड़ों के अलावे जूते, ज्वेलरी आदि का डिजाईन तैयार करते हैं. फैशन डिज़ाइनर द्वारा बनायीं गयी डिजाईन के अनुरूप ही कारीगार ज्वेलरी, कपडे बनाते हैं.

Fashion Designer Banne ke Liye Kya Kare?

फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना होगा. फैशन डिजाइनिंग  के कई कोर्सेज हैं, उनमें से किसी भी कोर्स को करके आप फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग Diploma Course या डिग्री कोर्स करके इस क्षेत्र में करियर संवार सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग से सम्बंधित कोर्स की पढाई  अच्छे से पूरी करनी होगी. थ्योरीकल पढ़ाई के साथ ही प्रैक्टिकल ज्ञान भी प्राप्त करना होगा.

Fashion Designer ke Liye Qualiifcation

  • उम्मीदवार दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी Facility में बारहवीं कक्षा (12th) पास हो.
  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट/ कॉलेज से Fashion Designing Course किया हो.
  • आपके पास फैशन डिजाइनिंग कोर्स की डिग्री (Certificate) होनी चाहिए.

Fashion Designer Banne ke Liye Yogyata Kya Hona Chahiy?

  • आपमें रचनात्मकता (Creativity) का गुण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का दिमाग क्रिएटिव हो, कपड़ों को देखकर माइंड में तरह-तरह के डिजाईन आनी चाहिए.
  • रंगों और टोन के प्रति संवेदनशील हो.
  • Sketching में रूचि होना चाहिए.
  • दृश्य-कल्पना शक्ति हो.
  • फैशन से सम्बंधित ज्ञान होना चाहिए.
  • आपके पास फैशन डिजाइनिंग कोर्स की डिग्री हो.
  • फैशन डिजाइनिंग का अनुभव (Experience) भी होना चाहिए.

Fashion Designer Kaise Bane?

  • फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा अच्छे अंकों उत्तीर्ण होना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • बारहवीं कक्षा की पढाई पूरी करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में Fashion Designing Diploma या Degree कोर्स में नामांकन लेना होगा.
  • फैशन डिजाइनिंग कोर्स की पढाई पूरी करने के बाद इंटर्नशिप करना होगा.
  • अनुभव होने के बाद किसी कंपनी में फैशन डिज़ाइनर की जॉब प्राप्त कर सकते हैं.
  • या अपना खुद का बुटीक खोलकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
  • बुटीक खोलकर अपनी डिजाईन का ड्रेस तैयार करके ऑनलाइन और ऑफलाइन भेज सकते हैं.

Fashion Designer ki Salary Kitni Hoti Hai?

फैशन डिज़ाइनर की शुरूआती सैलरी 15,000 रूपये से 20,000 रूपये प्रतिमाह होती है. Fashion Designer Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि फैशन डिज़ाइनर की कमाई कितनी होती है? वर्त्तमान समय में फैशन डिज़ाइनर की सैलरी अच्छी-खासी है. शुरू-शुरू में Fresher के तौर पर कम वेतन दिया जाता है. लेकिन जैसे-जैसे experience होता है, वैसे-वैसे वेतन में वृद्धि होता है. एक फैशन डिज़ाइनर की कमाई स्किल और अनुभव पर निर्भर करती है.

Fashion Designing ka Course

  • Diploma in Fashion Design
  • BA (Hons) Fashion Design
  • BA (Hons) in Fashion Design & Life style Business Management
  • Fashion & Textile Design
  • Post Graduation Diploma in Fashion Design
  • Master in Fashion Technology

Fashion Designing Course Kaise Kare?

  • फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा अच्छे अंकों इमं पास करना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12th कक्षा कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • बारहवीं कक्षा पास करने के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स में नामांकन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और परीक्षा की तैयारी करनी होगी.
  • कई संस्थान एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन लेती है.
  • Entrance Exam उत्तीर्ण करने के बाद Fashion Designing Course में नामांकन लेना होगा.
  • कई इंस्टिट्यूट बिना प्रवेश-परीक्षा लिए एडमिशन लेती है.
  • यदि आप फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा कोर्स में नामांकन लेते हैं तो आपको 1 साल तक अच्छे से पढ़ाई करनी होगी.
  • और फैशन डिजाइनिंग डिग्री कोर्सेज में नामांकन लेते हैं, तो आपको पुरे 2 से 3 वर्ष तक पढाई करनी होगी.

से भी पढ़ें: PhD Kaise Kare? 

Fashion Designing Course ki Fees Kitni Hai?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस 50, 000 रूपये से एक लाख रूपये प्रतिवर्ष तक होती है. प्राइवेट इंस्टिट्यूट की अपेक्षा सरकारी कॉलेज में फीस कम होती है. डिप्लोमा कोर्स में कम फीस लगती है, डिग्री कोर्स की अपेक्षा. फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस क्षेत्र और कॉलेज पर निर्भर करती है.

Best Fashion Designing Colleges

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग, चंडीगढ़
  • पर्ल एकेडमी, दिल्ली
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाईन, अहमदाबाद
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु
  • स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, पुणे

Fashion Designer Kaise Bane? 

तो, यही है फैशन डिज़ाइनर बनने की पूरी प्रक्रिया. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Fashion Designer Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे-से समझ में भी आ गया होगा कि Fashion Designing course Kaise Kare? फैशन डिज़ाइनर के लिए के लिए क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: Interior Designer Kaise Bane?

2 thoughts on “Fashion Designer Kaise Bane? Fashion Designer ke Liye Qualification: फैशन डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!