झारखण्ड पुलिस विभाग, दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) पोस्ट में भर्ती हेतु, समय-समय जॉब अधिसूचना निकालती है. अगर आप पुलिस विभाग की जॉब में रूचि रखते हैं, तो दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो आज हम जानेंगे कि Jharkhand Daroga Kaise Bane? झारखण्ड दरोगा का सैलरी कितना है? Jharkhand Daroga ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए?
झारखण्ड में दरोगा बनने के लिए क्या करें?
झारखण्ड पुलिस में दरोगा बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण करें. ग्रेजुएशन पास करने के बाद झारखण्ड पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा के आवेदन करें. आवेदन करने के बाद, लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करें.
भर्ती परीक्षा में सफल होने पर दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) पद में सेलेक्शन होगा. चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सम्बंधित पद में नियुक्ति होगी.
Jharkhand Daroga ke Liye Qualification, Yogyata
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation), किसी भी स्ट्रीम (विषय) में उत्तीर्ण हो.
- आवेदक का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 वर्ष हो.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
- ST/ SC उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा 5 वर्ष की छुट दी जाती है.
- OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छुट दी जाती है.
Jharkhand Daroga ke Liye Height
- पुरुष उम्मीदवार का उंचाई (height) 160 cm होना चाहिए
- और उम्मीदवार का हाइट 148 cm होना चाहिए.
Jharkhand Daroga (Sub Inspector) Kaise Bane?
- झारखण्ड पुलिस में दरोगा (Sub-Inspector) बनने के लिए सबसे सबसे मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2), किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में Graduation डिग्री उत्तीर्ण करें.
- ग्रेजुएशन पास करने के बाद झारखण्ड पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
- समय-समय पर झारखण्ड पुलिस रिक्ति पदों में भर्ती हेतु job notification निकालती है.
- जब Jharkhand Police SI (Daroga) Recruitment सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करें.
- आवेदन करने के बाद दरोगा भर्ती परीक्षा, लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करें.
- दरोगा भर्ती परीक्षा की सभी चरणों की परीक्षाओं में सफल होने पर दरोगा पद के लिए सेलेक्शन होगा.
- चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद झारखण्ड पुलिस दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) पद में नियुक्ति होगा.
Jharkhand Daroga ka Salary Kitna Hai?
झारखण्ड पुलिस दरोगा (SI) का सैलरी 9300-34800 रूपये प्रतिमाह तक होता है. इसके अलावे ग्रेड पे पर 4200 रूपये प्रतिमाह मिलती है. एक दरोगा को वेतन के अलावे कई तरह की भत्ते मिलती है. जैसे- महंगाई भत्ते, यात्रा भत्ते, आवास भत्ते आदि अन्य भत्ते.
झारखण्ड दरोगा का सेलेक्शन प्रोसेस
लिखित परीक्षा (Written test), शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency test), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से झारखण्ड पुलिस दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) का सेलेक्शन होता है.
लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा में कुल 3 paper होते हैं. पेपर I क्वालीफाइंग पेपर होता है, इसका अंक मेरिट में नहीं जुड़ता है. paper II & III के अंकों के आधार मेरिट बनता है. और मेरिट के आधार पर ही सेलेक्शन होता है.
paper I में हिंदी और अंग्रेजी भाषा का प्रश्न होगा. पेपर II Language paper होगा और पेपर III General Awareness का होगा. इसमें जनरल नॉलेज, रीजनिंग, कंप्यूटर, साइंस सब्जेक्ट का प्रश्न होगा. सभी पेपर के लिए अलग-अलग समय निर्धारित होगा.
शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षण (Physical Test)
इसमें उम्मीदवार की दौड़ (Race) होगी. और उम्मीदवार Height, Chest की माप होगी.
दौड़ (Race)
- पुरुष उम्मीदवारों को 10 Km की दौड़ 60 मिनट में पूरी करनी होगी.
- और महिला उम्मीदवारों को 5 Km की दौड़ 40 minute में पूरी करनी होगी.
ऊंचाई, छाती
- पुरुष उम्मीदवार का हाइट 160 cm और छाती (chest) 83-87 cm होनी चाहिए.
- महिला उम्मीदवार का हाइट 148 cm होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों की छाती की माप नहीं होती है.
इसे भी पढ़ें- Traffic (ट्रैफिक) Police Kaise Bane?
1 thought on “Jharkhand Daroga Kaise Bane? झारखण्ड दरोगा के लिए Qualification, Yogyata, Height”