पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती के लिए(Officer Credit, manager Forex, manager cyber security) की वैकेंसी जारी की है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 07 फ़रवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर जॉब में रूचि रखते हैं, तो PNB Specialist Officer Vacancy 2024 के बारे में पूरी जानकारी जाने.
पीएनबी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए PNB SO Vacancy निकाली है. अगर आप इस जॉब वैकेंसी में रूचि रखते हैं, और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो PNB SO Recruitment 2024 के लिए Online Apply कर सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024
पीएनपी (पंजाब नेशनल बैंक), 1025 स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए PNB SO Vacancy 2024 अधिसूचना जारी की है. पोस्ट ग्रेजुएट, एमबीए, सीए डिग्री/ डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी 07 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी के पास पोस्ट ग्रेजुएट (PG)/ एमबीए / चार्टेड अकाउंटेंट (CA) डिग्री हो. PNB SO (ऑफिसर क्रेडिट, मेनेजर फोरेक्स, मेनेजर साइबर सिक्यूरिटी) पद के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
PNB SO (Specialist Officer) Vacancy 2024 Online Form
Organization Name (संगठन का नाम) | Panjab National Bank (PNB) |
Post Name (पद का नाम) | Specialist Officer (SO) |
Total Vacancy (कुल रिक्तियां) | 1025 |
How to Apply (आवेदन की प्रक्रिया) | Online |
Selection Process (चयन प्रक्रिया) | Online Written Exam & Personal Interview |
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 07 फरवरी, 2024
- Online Apply करने की अंतिम तिथि: 25 फरवरी, 2024
- ऑनलाइन Written Exam की संभावित तिथि: मार्च/ अप्रैल 2024
आवेदन शुल्क
- UR (General)/ OBC उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क: Rs. 1180/-
- ST/ SC/ PWD उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क: Rs. 59/-
- आवेदन शुल्क भुगतान (Payment Mode) करने की प्रक्रिया: Online
PNB SO Vacancy Details (Posts, Age-Limit, Qualification)
PNB SO Vacancy Details (Total Post- 1025) | |||
Post Name (पद का नाम) | Total Post | Age-Limit | Qualification (शिक्षा) |
Officer Credit | 1000 | 21-28 वर्ष | MBA या PG Diploma in Management with Minimum 60% Marks/ Charted Accountant CA/ CMA/CFA Exam Passed |
Manager Post | 15 | 25-35 वर्ष | MBA OR PG Diploma in Management with Minimum 60% Marks और 2 Year Experience. |
Manager Cyber Security | 05 | 27-38 वर्ष | BE/ B.Tech Degree in Computer Science /IT/ Electronics and Communication या MCA with Minimum 60% Marks. और 2 Year Experience. |
Senior Manager Cyber Security | 05 | 27-38 वर्ष | BE/B.Tech Degree in Computer Science /IT / Electronics and Communication या MCA with Minimum 60% Marks. और 4 Year Experience. |
योग्यता-PNB SO Eligibility in Hindi 2024
- उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी PG Degree (प्रासंगिक विषय में) और CA/ CMA/CFA डिग्री हो/
- या मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA डिग्री हो.
- या BE/B.Tech (Computer Science/ IT/ Electronics and Communication) डिग्री हो.
- या मान्यता प्राप्त संस्थान से MCA डिग्री हो.
- उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो तथा अधिकतम आयु 38 वर्ष हो.
PNB SO Selection Process in Hindi
ऑनलाइन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के द्वारा पीएनबी एसओ (स्पेशलिस्ट ऑफिसर) का सेलेक्शन होगा. निम्नलिखित चरणों में चयन होगा,
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Written Exam)
- व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview)
लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. लिखित परीक्षा का प्रश्न-पत्र दो भाग में विभाजित होगा (Part-I और Part-II) में. पार्ट-I में कुल 100 प्रश्न होंगे और पार्ट-II में कुल 50 प्रश्न होंगे. दोनों भाग के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे. ऑनलाइन लिखित परीक्षा का समय 2 घंटे होगी.
लिखित परीक्षा (पार्ट-1) में Reasoning, English Language, Quantitative Aptitude का प्रश्न होगा और (पार्ट-2) में Professional Knowledge सम्बंधित प्रश्न होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की कटौती (negative marking) होगी.
Apply Online For PNB SO Recruitment 2024
Apply Online | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Official Website | Click Here |
Notification | Click Here |
इसे भी पढ़ें- जानिए SBI PO 2024 Syllabus विस्तार में