संगीत/म्यूजिक हर किसी को सुनना अच्छा लगता है. और कुछ लोगों को तो गाने में भी रूचि होती है. अगर आप संगीत में रूचि रखते हैं, और संगीत के क्षेत्र में अपना करियर संवारना चाहते हैं, तो आप म्यूजिक टीचर बनकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. म्यूजिक टीचर बनने से अच्छी खासी वेतन भी मिलेगी और आपके सपने भी पुरे होंगे. तो आज आप जानेंगे कि Music Teacher Kaise Bane? म्यूजिक टीचर बनने के लिए क्या करें?
Music Teacher Kise Kahte Hai?
संगीत सिखाने (शिक्षण) वाले को संगीत शिक्षक कहते हैं. संगीत शिक्षक को अंग्रेजी भाषा में म्यूजिक टीचर (Music Teacher) कहते हैं.
Music Teacher Banne ke Liye Kare?
म्यूजिक टीचर बनने के लिए संगीत में डिप्लोमा/ डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स करना होगा. दसवीं के बाद सर्टिफिकेट इन म्यूजिक कोर्स करें. या बारहवीं पास करने के बाद Music (honours) में स्नातक (BA) करना होगा. या संगीत में मास्टर डिग्री कर सकते हैं. संगीत में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करने के साथ ही संगीत का सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त करना होगा. कोर्स अलावे गहन अध्ययन हेतु म्यूजिक ट्रेनिंग भी ले सकते हैं.
Music Teacher ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
- और म्यूजिक टीचर के लिए Certificate in Music या Certificate in Instrument डिप्लोमा होना चाहिए.
- या संगीत विषय Music (honours) में बीए (स्नातक) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- या संगीत में मास्टर डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए.
म्यूजिक टीचर बनने के लिए योग्यता
- संगीत का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए.
- उम्मीदवार संगीत (म्यूजिक) में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया हो.
- Certificate in Music/ Certificate in Instrument या बीए Music (Honours) में किया हो.
Music (संगीत) Teacher Kaise Bane?
- म्यूजिक टीचर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
- 10वीं पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Certificate in Music या Certificate in Instrument डिप्लोमा कोर्स करें.
- या 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Music (honours) में स्नातक डिग्री करें.
- म्यूजिक में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करने के बाद म्यूजिक टीचर के लिए अप्लाई करना होगा.
- समय-समय पर म्यूजिक टीचर की भर्ती हेतु सूचना निकलती है, जब Music Teacher ki Vacancy निकलती है, उस समय आवेदन करें.
- किसी प्राइवेट स्कूल में म्यूजिक टीचर बनने के लिए स्कूल में जाकर प्रिंसिपल से जॉब के लिए बात करके, म्यूजिक टीचर बन सकते हैं.
- या आप अपना खुद का Music Training इंस्टिट्यूट खोलकर लोगों को संगीत सीखा सकते हैं.
Music Teacher ki Salary Kitni Hoti Hai?
म्यूजिक टीचर का सैलरी 20,000 रूपये प्रतिमाह से 40,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. लेकिन कुछ प्राइवेट संस्थान इससे कम या अधिक भी वेतन देती है. एक म्यूजिक टीचर का वेतन शहर और संस्थान पर निर्भर करती है. विभिन्न शहरों में म्यूजिक टीचर का वेतन भिन्न-भिन्न होता है.
Music Teacher ke Liye Course
- सर्टिफिकेट इन म्यूजिक डिप्लोमा (Certificate in Music)
- सर्टिफिकेट इन इंस्ट्रूमेंट (Certificate in Instrument)
- म्यूजिक (honours) में बीए (BA in Music/honours)
- पोस्ट ग्रेजुएशन इन म्यूजिक (Post Graduation in Music)
Music College in India
- Academy of Indian Classical Music, Varanasi (UP)
- Madras Music Academy
- Delhi School of Music
- Bengal Music College, Kolkata
- School of Performing Arts at IPS Academy, Indore
- Raja Mansingh Tomar Music & Arts University Gwalior
इसे भी पढ़ें:- सिंगर बनने के लिए क्या करें? Singer Kaise Bane?