आप सभी एनएसजी कमांडो का नाम सुने होंगे. NSG Commando भारत देश की सर्वश्रेष्ठ कमांडो है. भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति आदि महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा एनएसजी कमांडो करती है. महत्वपूर्ण लोगों (VIP) की सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को नियुक्त किया जाता है. इनकी सैलरी अच्छी-खासी होती है, इसके अलावे अन्य भत्ते भी मिलते हैं. यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि NSG Commando Kaise Bane? एनएसजी कमांडो बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि NSG Commando Kaise Bane? आपमें से काफी लोग एनएसजी कमांडों बनना चाहते होंगे, लेकिन कमांडो बनना इतना आसान नहीं है. एनएसजी कमांडो बनने के लिए आपको भारतीय सेना, केंद्रीय पुलिस या राज्य पुलिस बल में सिपाही बनना होगा. भारतीय सेना, केंद्रीय पुलिस और राज्य पुलिस बल के सिपाही को एनएसजी कमांडों के लिए चयन किया जाता है. सैनिक और अर्धसैनिक चयनित उम्मीदवारों की एनएसजी कमांडों ट्रेनिंग होती है.
यदि आप एनएसजी कमांडों बनना चाहते हैं और जानना हैं कि NSG Commando Banne ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? NSG Commando ki Training Kaise Hoti Hai? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
NSG Commando ka Full Form Kya Hota Hai?
एनएसजी कमांडो का फुल फॉर्म National Security Guard होता है. हिंदी में इसे ‘राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड’ कहा जाता है. एनएसजी कमांडों को ‘ब्लैक कैट‘ के नाम से भी जाना जाता है.
NSG Commando Kya Hota Hai?
एनएसजी कमांडों यानि नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड वह होता है, जो प्रधानमंत्री और देश के अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए तैनात रहता है. यह गृह मंत्रालय के अधीन एक आतंकवाद-रोधी इकाई है. NSG Commando भारत की सर्वश्रेष्ठ कमांडो है. यह दुनिया की पांच प्रमुख फोर्सेज में से एक है.
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड देश को आतंकवादी हमलों से बचाती है. यह कमांडों देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान दाव पर लगा देते हैं. देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य VIP Person की सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडों की नियुक्ति होती है. महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा के अलावे देश के फेमस celebrity की सुरक्षा भी एनएसजी कमांडों करती है.
भारतीय सेना और पुलिस बल के सिपाही ही एनएसजी कमांडो के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एनएसजी कमांडों डायरेक्ट नहीं बन सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले Indian army या केंद्रीय पुलिस या राज्य पुलिस बल में सिपाही बनना होगा.
NSG Commando ke Liye Qualification
- उम्मीदवार कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) पास होना चाहिए.
- या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
NSG Commando ke Liye Yogyata
- उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
- आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 23 वर्ष होना चाहिए.
- अभ्यर्थी दसवीं कक्षा या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई (Height) 157 cm होनी चाहिए.
- एनएसजी कमांडों बनने के लिए भारतीय सेना, केंद्रीय पुलिस या राज्य पुलिस बल में सिपाही बनना होगा.
- आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए.
- केवल अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं.
NSG Commando Kaise Bane?
- एनएसजी कमांडों बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा पास करना होगा.
- दसवीं कक्षा पास करने के बाद भारतीय सेना, केंद्रीय पुलिस या राज्य पुलिस बल में सिपाही पद के लिए आवेदन करना होगा.
- भारतीय सेना,केंद्रीय पुलिस या राज्य पुलिस में सिपाही बनने के बाद ही आप NSG Commando बन सकते हैं.
- राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड बनने के लिए भारतीय सेना या केंद्रीय पुलिस, राज्य पुलिस बल में शामिल होना होगा.
- उसके बाद एनएसजी कमांडों के लिए आवेदन करना होगा.
- योग्य भारतीय सेना और पुलिस का चयन एनएसजी कमांडों पद के लिए होता है.
- चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग होती है.
- NSG Commando Training पूरी करनी पड़ती है.
- प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आप राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड बन जायेंगे.
- आपकी नियुक्ति देश के किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की सुरक्षा गार्ड के रूप में होगी.
इसे भी पढ़ें: Assistant Commandant Kaise Bane?
NSG Commando ki Salary Kitni Hoti Hai?
एनएसजी कमांडों की सैलरी 85,000 रूपये से 2 लाख 50,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. NSG Commando Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि एनएसजी कमांडों की सैलरी कितनी होती है? एक नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड की सैलरी अच्छी खासी होती है. वेतन के अलावे अन्य भत्ते भी मिलता है. जैसे बोनस, सेवानिवृत होने पर पेंशन आदि.
NSG Commando ka Selection Process
एनएसजी कमांडों का सिलेक्शन ट्रेनिंग और कुछ टेस्ट के माध्यम से होता है. प्रशिक्षण दो चरणों में होता है. पहली ट्रेनिंग में कुछ मुश्किलों को पार करना होता है. उसके बाद दूसरी चरण की ट्रेनिंग 3 महीने की होती है. तीन महीने की ट्रेनिंग में जिन्दा कारतूसों को अपनी फायर प्रैक्टिस में इस्तेमाल करना होता है.
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद कुछ टेस्ट होता है. टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का चयन एनएसजी कमांडों पोस्ट के लिए होता है.
NSG Commando ki Training Kaise Hoti Hai?
एनएसजी कमांडों की ट्रेनिंग दो चरणों में होती है.
- पहली ट्रेनिंग में उम्मीदवारों को 26 तरह की मुश्किलों को पार करना होता है.
- उसके बाद उम्मीदवारों को 3 महीने की ट्रेनिंग पूरी करनी होती है.
- तीन महीने की ट्रेनिंग के दौरान पचास हजार जिन्दा कारतूसों को फायर प्रैक्टिस में इस्तेमाल करना पड़ता है.
- प्रशिक्षण के दौरान कमांडो को आग के गोले, गोलियों की बौछार की ट्रेंनिंग होती है.
- इसमें उम्मीदवार को आग के गोले और गोलियों से बचना होता है.
- बिना हथियार और हथियार के साथ लड़ने की ट्रेंनिंग भी दी जाती है.
- इसके साथ ही उम्मीदवारों की मानसिक ट्रेनिंग भी होती है.
NSG Commando Banne ke Liye Kya Kare?
तो, यही है NSG Commando ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल NSG Commando Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि NSG Commando ki Training कैसे होती है? NSG Commando ki Salary कितनी होती है?
NSG Commando Kaise Bane? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.
इसे भी पढ़ें: Police Inspector Kaise Bane?
Hii
English jruri hoti hai -?
Airfroce se nag bn skte h kya
Air force me sahi hai
NSG commando banna itna aasan nhi hai
Airfroce se nsg bn skte h kya
N.C.C
Bahut hi Badhiya Post. Aise hi Logo ko Info dete rahiye.
Nsg ke liye graduation important hoti hai kya sir…. Pls tel me sir….