NCC Join Kaise Kare? NCC ke Liye Yogyata: NCC Training Kaise Kare?

आप सभी स्कूल और कॉलेज में एनसीसी (NCC) का नाम सुने होंगे. एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा युवा संगठन है, जो युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण अनुशासन तथा नेतृत्व की ट्रेनिंग देती है. एनसीसी छात्र-छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण करवाती है. इसके साथ ही छात्राओं में देश भक्ति की भावना जागृत करती है. एनसीसी स्कूली छात्राओं और कॉलेज के छात्राओं के लिए चलाया गया. इसका प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्राओं को सेना में डायरेक्ट भर्ती मिलती है. यह जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि NCC Join Kaise Kare? एनसीसी ज्वाइन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए? एनसीसी कोर्स करने के फायदे क्या है?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि NCC Join Kaise Kare? एनसीसी स्कूली छात्राओं और कॉलेज के छात्राओं के लिए शुरू किया गया है. यह छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण और अनुशासन की ट्रेनिंग देती है. वर्त्तमान समय में अधिकांश छात्र-छात्राएं एनसीसी में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन एनसीसी ज्वाइन करना इतना आसान नहीं है. एनसीसी में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज का छात्र होना चाहिए. स्कूल या कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को एनसीसी में शामिल होने का अवसर मिलता है.

यदि आप एनसीसी ज्वाइन करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि NCC Join Karne ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? 12th ke Baad NCC Join Kaise Kare? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

NCC ka Full Form Kya Hota Hai?

एनसीसी का फुल फॉर्म National Cadet Corps होता है. हिंदी में इसे ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर’ कहा जाता है.

NCC Kya Hai? 

एनसीसी एक युवा संगठन है. यह स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण अनुशासन और नेतृत्व की ट्रेनिंग देती है. NCC Training  विशेषकर स्कूली छात्राओं, कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्राओं के लिए शुरू किया गया है.  जल सेना, वायु सेना और थल सेना के सैनिक एनसीसी ट्रेनिंग करवाते हैं.

इसकी शुरुआत सबसे पहले जर्मनी में हुई थी. इसकी सफलता को देखते हुए भारत ने 1948 में एनसीसी की शुरुआत की. एनसीसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है. एनसीसी कैडेट को भारत के आर्म्ड फाॅर्स का Youth Wing कहा जाता है. एनसीसी की शुरुआत हुई थी, उस समय कुल 20000 कैडेट थे. अभी वर्त्तमान में 15 लाख से अधिक एनसीसी कैडेट है.

NCC Join Karne ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में 9वीं या 10वीं का छात्र होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी 11th या 12th का छात्र होना चाहिए.
  • या किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज में ग्रेजुएशन का छात्र हो.

NCC ke Liye Yogyata 

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
  • या नेपाल के नागरिक हो.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी के छात्र हो.
  • आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 12 वर्ष और अधिकतम उम्र 26 वर्ष होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Army Kaise Bane? Army ki Taiyari Kaise Kare?

NCC Join Kaise Kare?

  • एनसीसी ज्वाइन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान स्कूल या कॉलेज का छात्र होना चाहिए.
  • स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अध्ययन के दौरान शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य से NCC Join करने के बारे में बात करना होगा.
  • विद्यालय के प्रधानाचार्य आपको एनसीसी ज्वाइन करने के बारे में बताएँगे और एनसीसी आवेदन फॉर्म देंगे.
  • उस फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भरना होगा.
  • यदि आप कॉलेज के छात्र हैं, तो आपको अपने कॉलेज प्रोफेसर से एनसीसी ज्वाइन करने के बारे में बात करना होगा.
  • एनसीसी ज्वाइन करने के लिए आपको कॉलेज के NCC Officer के पास जाना पड़ेगा और एनसीसी एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
  • NCC Application Form भरने के बाद प्रशिक्षण होता है.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद एनसीसी के लिए चयन होता है.

यदि आपके स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में एनसीसी यूनिट नहीं है, तो आप किसी अन्य स्कूल, कॉलेज के एनसीसी अधिकारी से एनसीसी में शामिल होने के बारे में बात कर सकते हैं. किसी अन्य स्कूल के एनसीसी यूनिट के माध्यम से एनसीसी ज्वाइन कर सकते हैं.

NCC me Selection Kaise Hota Hai?

फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से एनसीसी में सिलेक्शन होता है. आवेदन फॉर्म भरने के बाद शारीरिक जाँच होता है. उसके बाद लिखित परीक्षा होता है. परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. साक्षात्कार उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को एनसीसी ट्रेनिंग के लिए चुना जाता है.

NCC Training Kaise Hota Hai?

छात्रों को एनसीसी की ट्रेनिंग थल सेना, जल सेना और वायु सेना के सैनिक करवाते हैं. एनसीसी में शारीरिक प्रशिक्षण के अलावे सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग जैसी अन्य ट्रेनिंग दी जाती है. एनसीसी छात्राओं को सैनिक प्रशिक्षण देती है. सैन्य प्रशिक्षण के साथ ही अनुशासन और नेतृत्व की प्रशिक्षण करवाते है.

NCC Training Karne ke Phayde?

  • एनसीसी ट्रेनिंग करने के बाद सेना में डायरेक्ट भर्ती मिलती है.
  • थल सेना, जल सेना और वायु सेना भर्ती में आरक्षण मिलता है.
  • सेना भर्ती में NCC कैंडिडेट्स की Special Entry होती है.

NCC Certificate Kitne Prakar ka Hota Hai?

एनसीसी में सर्टिफिकेट तीन तरह का होता है.

  • NCC ‘A’ Certificate
  • NCC ‘B’ Certificate
  •  ‘C’ Certificate

NCC Join Kaise Kare?

तो, यही है NCC ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल NCC Join Kaise Kare? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि NCC Join Karne ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? NCC ki Training Kaise Hoti Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं

इसे भी पढ़ें: Air Force Airmen Kaise Bane? 

4 thoughts on “NCC Join Kaise Kare? NCC ke Liye Yogyata: NCC Training Kaise Kare?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!