News Anchor Kaise Bane? News Anchor ke Liye Qualification: News Anchor ki Salary

आप सभी प्रतिदिन टीवी चनैल में न्यूज़ सुनते होंगे. टीवी चैनल्स में न्यूज़ एंकर देश-विदेश की खबरों को बताता है. न्यूज़ चैनल में न्यूज़ सुनते समय आपमें से काफी लोगों के मन में सवाल आता होगा कि News Anchor Kaise Bane? न्यूज़ एंकर बनने के लिए क्या करना पड़ता है? इसके लिए पढाई कितना करना पड़ता है? न्यूज़ एंकर बनने के लिए कौन -सा कोर्स करना पड़ता है?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि News Anchor Kaise Bane? दिनोंदिन टीवी पर न्यूज़ चैनल की संख्या बढती जा रही है. वर्त्तमान समय में you tube पर भी काफी न्यूज़ चैनल्स देखने को मिलते हैं. न्यूज़ चैनल्स की बढती संख्या की वजह से इस क्षेत्र में नौकरी की संभावनाएं काफी बढ़ गयी है. अधिकांश व्यक्ति न्यूज़ एंकर बनना चाहते हैं, लेकिन न्यूज़ एंकर बनना इतना आसान नहीं है. न्यूज़ एंकर बनने के लिए आपको जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स करना होगा.

यदि आप एंकरिंग में रूचि रखते हैं और यह जानना चाहते हैं कि न्यूज़ एंकर कैसे बनते हैं? News Anchor ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? News Anchor ki Salary Kitni Hoti Hai? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

News Anchor Kya Hota Hai?

टीवी पर न्यूज़ चैनल में जो व्यक्ति Reporting करता है या किसी विशेष जानकारी, देश-विदेश की खबरों की जानकारी देता हैं, उसे न्यूज़ एंकर कहते हैं. प्रत्येक News channels में एक एंकर होता है, जो खबरों की जानकारी देता है. यह आमलोगों को देश-विदेश में होने वाली प्रतिदिन की   घटनाओं के बारे में जानकारी देता है.

न्यूज़ एंकर का मुख्य काम न्यूज़ चैनल्स के माध्यम से देश-विदेश में घटित होने वाले घटनाओ, विशेष जानकारियों के बारे में दर्शकों को जानकारी देना होता है. शुद्ध एवं स्पष्ट आवाज के साथ अच्छे से खबरों को बोलना पड़ता है. जिससे दर्शक आपके न्यूज़ चैनल से जुड़े रहें.

हर कोई न्यूज़ एंकर बनना चाहता हैं, लेकिन इतना आसान नहीं नहीं. इसके लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए और आत्मविश्वास होना चाहिए. क्योंकि न्यूज़ एंकर को बिना डरे, बिना रुके, बेझिझक बोलना होता है.

News Anchor ke Liye Qualification

  • न्यूज़ एंकर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी strim में बारहवीं कक्षा (12th) होना चाहिए.
  • इंटरमीडिएट कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी के पास Journalism Course की डिग्री होनी चाहिए.
  • बारहवीं कक्षा पास करने के बाद जर्नलिज्म Diploma कोर्स करना होगा.
  • या ग्रेजुएशन पास करने के बाद बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स करना होगा.
  • उम्मीदवार को हिंदी और English Language का ज्ञान होना चाहिए.

New Anchor ke Liye Yogyata 

  • आपके पास जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की डिग्री होनी चाहिए.
  • हिंदी और अंग्रेजी भाषा बोलने अच्छी से आनी चाहिए.
  • Communication Skills अच्छी होनी चाहिए.
  • आपके अन्दर आत्मविश्वास होना चाहिए.
  • आपकी आवाज मधुर और आकर्षक हो.
  • दर्शकों को आकर्षित करने का गुण होना चाहिए.

News Anchor Kaise Bane? 

  • न्यूज़ एंकर बनने के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी संकाय में उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद Diploma in Journalism course करना होगा.
  • जर्नलिज्म डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपको किसी Media Production हाउस में न्यूज़ एंकरिंग इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना होगा.
  • न्यूज़ एंकरिंग का Internship करना होगा. इंटर्नशिप के माध्यम से एंकरिंग के क्षेत्र में करियर बनाना होगा.
  • किसी अच्छे मीडिया प्रोडक्शन हाउस से News Anchor Internship करना होगा.
  • इंटर्नशिप के समय सीखने पर ज्यादा ध्यान दें.
  • न्यूज़ एंकर के तौर पर इंटर्नशिप पूरा करने के बाद आपको किसी टीवी News Channel पर एंकर के रूप में काम करने का अवसर मिलता है.
  • इस तरह से आप मीडिया प्रोडक्शन हाउस में इंटर्नशिप करके न्यूज़ एंकर बन सकते हैं.

Radio Jockey Kaise Bane? 

News Anchor Ki Salary Kitni Hoti Hai?

न्यूज़ एंकर की सैलरी 50,000 रूपये से एक लाख रूपये तक होती है. News Anchor Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि न्यूज़ एंकर की सैलरी कितनी होती है? एक टीवी न्यूज़ एंकर की सैलरी अच्छी खासी होती है. इन्हें इतनी सैलरी मिलती है कि लक्ज़री जीवन जी सकते हैं.

News Anchor ke Liye Course 

  • डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
  • डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
  • बीए इन जर्नलिज्म
  • बैचलर इन जर्नलिज्म
  • बीए इन मास मीडिया
  • बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
  • पीजीडी इन जर्नलिज्म
  • पीजी डिप्लोमा इन रेडियो एंड टीवी जर्नलिज्म
  • एमए इन जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन

Best Journalism Institute 

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
  • इसोमेस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
  • एमजेपी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
  • सिम्बोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, पुणे
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नॉएडा
  • आरके फिल्म एंड मीडिया अकादमी, दिल्ली
  • दिल्ली फिल्म इंस्टिट्यूट
  • एनआरएआई स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन

News Anchor Banne ke Liye Kya Kare? 

तो, यही है News Anchor ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल News Anchor Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से पता भी चल गया होगा कि News Anchor Banne ke Liye Course कौन-सा करना होगा? न्यूज़ एंकर कि सैलरी कितनी होती है?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: Film Direction Kaise Kare? 

3 thoughts on “News Anchor Kaise Bane? News Anchor ke Liye Qualification: News Anchor ki Salary”

Leave a Comment

error: Content is protected !!